मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में नेताओं की हर गतिविधि को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके ऊपर एक बीजेपी कार्यकर्ता फूल बरसाते हुए दिखाई दे रहा है।
मना करते रहे सिंधिया, फूल बरसाता रहा कार्यकर्ता
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुना पहुंचे थे, जहां उनके पास एक कार्यकर्त्ता अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। कार्यकर्ता के हाथ एक प्लास्टिक की थैली थी जिसमें गुलाब की पंखुड़ियां थीं। जैसे ही वह सिंधिया के पास पहुंचा, गुलाब की पंखुड़िया बरसाना शुरू कर दिया, हालांकि सिंधिया लगातार मना करते रहे।
“अब बस करो, काम करा दूंगा।”
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि निवेदन करो लेकिन फूल मत डालो। सिंधिया उसे हाथ पकड़कर हटाने की भी कोशिश करते नजर आये लेकिन वह नहीं माना। कार्यकर्ता से सिंधिया ने कहा, “अब बस करो, काम करा दूंगा।” इसके बाद कार्यकर्ता ने प्लास्टिक की थैली में भरी पंखुड़ियों को उनके ऊपर डाल दिया। इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी सामने आया है।
वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सिंधिया जी पर फूल बरसाने वाला कोई नहीं मिलेगा। राजू भाई भी कन्नी काट लेंगे। क्योंकि चुनाव में भाजपा को हारना तय है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘टिकट पाने के लिए ऐसे फूल बरसाना ही पड़ता है।’ पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ‘ये मोहब्बत नहीं है, चापलूसी है, महाराज। आप अच्छी तरह समझते हो?’
@imShatrughanINC नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सिंधिया जी शायद भूल गए होंगे कि कांग्रेस में थे तो महाराज थे, अब भाजपा में हैं तो भाईसाहब हैं। और भाईसाहब हैं तो इतनी जबरदस्ती तो चलती ही है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘पुष्पा झुकेगा नहीं के बाद पेश है राजू रुकेगा नहीं।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ऐसा मज़ाक तो कपिल शर्मा के शो में किया जाता है।’