प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का बुधवार को विस्तार हो गया। ऐसे में कई नये चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। कुल 43 लोगों को शपथ दिलाई गई, इनमें 15 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री और 28 राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ग्वालियर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है। इस कैबिनेट विस्तार में सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को उड्डयन मंत्रालय मिलने पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एनडीटीवी के पत्रकार अखिलेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इन्हें हवाई जहाज मिल गया। बस अब पायलट चाहिए। एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि सही है काफी दिनों से शिकायत कर रहे थे जनता की सेवा करने का मौका नहीं मिल रहा है, अब करो सेवा खाओ मेवा।

@VinitChaubeyIYC टि्वटर हैंडल से इस खबर पर कमेंट किया गया कि हवाई जहाज मिल तो गया लेकिन आसमान में जाकर क्रैश ना हो जाए। एक यूजर ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘राहुल बाबा ने तो बोला था कि इन्हें भाजपा में वो सम्मान नहीं मिलेगा, पर मोदी जी ने तो मंत्री पद दे दिया।’

@manishbhatt01 टि्वटर हैंडल से लिखा गया है कि पायलट साल के अंत तक आ जाएंगे, तब तक सिंधिया जी उनके लिए रास्ता बना देंगे प्लेन उड़ाने का। एक अकाउंट से लिखा गया कि, ‘आज अगर सब से ज्यादा किसी के मन मे टीस होगी तो वो सचिन पायलट है। क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया तो अपने मिशन मे कामयाब होकर मंत्री बन गए। पर बेचारे पायलट अधर में लटक गए ।@singhnikhil445 टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि, ‘ बेचारे पायलट ने टाइम पर ठीक से लैंडिंग होती तो आज सिधिंया की तरह मिनिस्टर होते। चकरी में दोनों गये माया मिली, ना राम।’

@NeelkamalGemaw3 अकाउंट से बीजेपी पर हमला बोलते हुए लिखा गया कि, जिन्हें बेचारे बीजेपी के छोटे से बड़े नेता कार्यकर्ता आई टी सेल पानी पी पी कर रात दिन कोसने और गालियां देने से नहीं थकते थे। वे कांग्रेस से आकर मंत्री मुख्यमंत्री बन जाएंगे और उनको गालियां देने वाले उनके लिए रेड कार्पेट बिछायेंगे।’ एक यूजर ने सचिन पायलट का मजा लेते हुए लिखा कि इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया विमान मंत्री हो गए और उधर सचिन पायलट, पायलट ही रह गए।