केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को राहुल गांधी द्वारा अडानी के मुद्दे पर उठाये जा रहे सवाल पर निशान साधा है। उन्होंने राहुल गांधी को ट्रोल बताते हुए ट्विटर पर सवाल किया है। सिंधिया ने राहुल पर हमला बोला तो कांग्रेसी नेता भड़क गए। कांग्रेस के नेताओं ने सिंधिया के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि वह अब सस्ता ट्रोल बन गए हैं।
राहुल गांधी ने किया था ऐसा ट्ववीट
राहुल गांधी ने अडानी के नाम के साथ नेताओं के नाम की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा था, ‘सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है – अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये का बेनामी धन किसका है?’ राहुल के इसी सवाल पर सिंधिया ने निशाना साधते हुए जवाब दिया है।
राहुल गांधी पर भड़के सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी को घेरते हुए ट्ववीट किया,’स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं। मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने, और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते? ‘ सिंधिया ने सवाल किया कि पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफ़ी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफ़ी नहीं मांगेंगे। देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार।
उन्होंने अगला सवाल किया कि आपके लिए नियम अलग क्यों हों ? अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त है कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है।जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊँगली उठाई, आज अपने स्वार्थ हेतु उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं ?
कांग्रेस नेताओं ने यूं किया पलटवार
कांग्रेस से राजयसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा,’मैंने देखा है जो मर्दों की तरह रहते थे, मसख़रे बन गए दरबार में रहने के लिए।’ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- पिता की उम्र से बड़े लोगों से पैर छुआकर महाराज कहलवाने वाले आप जैसे बड़बोले अहंकारी अब शिष्टाचार पर ज्ञान दे रहे हैं? जब तक कांग्रेस सत्ता में रही यहां सत्ता की खूब मलाई खाई और फिर मौकापरस्त बनकर बीजेपी में शामिल हो गए-क्यों?
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने लिखा,’भाजपा का तोता – जितना सिखाया उतना ही बोलेगा, ग्वालियर के गद्दार – सिंधिया परिवार।’ वहीं, ज्यादातर कांग्रेसी नेताओं ने सिंधिया का पुराना वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा है। जिसमें सिंधिया राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी का एक भी नेता और कार्यकर्त्ता मोदी सरकार के सामने झुकने वाला नहीं है।