कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक चुनाव के सिलसिले में हावेरी की एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। खड़गे के इसी बयान पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खड़गे पर निशाना साधा है।

खड़गे पर भड़क गए ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए बयान पर भड़क गए। उन्होंने ट्वीट किया,’जैसी भाषा, वैसी परिभाषा। आए दिन प्रधानमंत्री जी के लिए अपशब्द प्रयोग कर कांग्रेस ने स्वयं ही अपनी परिभाषा तय कर ली है। नकारात्मक दल, जिसके सबसे बड़े अधिवक्ता हैं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी! माफ़ी मांगिए, नहीं तो देश की जनता कांग्रेस को माफ़ नहीं करेगी।’

अनुराग ठाकुर ने भी किया पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया कि कांग्रेस सत्ता के लिए बौखलाहट में ऐसे बयान दे रही है। कांग्रेस को पता चल चुका है कि वह कर्नाटक चुनाव बुरी तरह से हार रही है। यही वजह है कि कांग्रेस के नेता उलटे सीधे विवादित बयान दे रहे हैं। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,’अब कांग्रेस के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को जहरीला सांप कहा है। सोनिया गांधी के मौत का सौदागर से इसकी शुरुआत हुई थी और उसका अंत क्या हुआ थाय़? यह हम सभी को मालूम है। कांग्रेस किस हद तक नीचे गिरेगी। जिस तरह से हताशा में यह बयान दिया गया है। उससे साफ है कि कर्नाटक में कांग्रेस हार रही है।’

बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी पर कर दी विवादित टिप्पणी

कर्नाटक के भाजपा विधायक बासनगौड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी पर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा,”अब खड़गे पीएम की तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे, लेकिन जिस पार्टी में आप नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं?’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी सफाई

मामला बढ़ता देख मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पर सफाई दे दी। उन्होंने कहा,’यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंचा है। अगर इसका गलत अर्थ निकाला गया और किसी को दुख पहुंचा तो मैं इसके लिए विशेष खेद व्यक्त करता हूं। उनकी टिप्पणी व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी के लिए नहीं थी।‘मैंने जो कहा, उसका मतलब था कि भाजपा विचारधारा सांप की तरह है और यदि आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है।’