कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स ने हाल ही में ग्रेग फर्गस को अपना नया स्पीकर चुना, जो इस पद को संभालने वाले पहले अश्वेत कनाडाई बन गए हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कनाडाई पीएम हाउस ऑफ कॉमन्स के नवनिर्वाचित स्पीकर ग्रेग फर्गस को आंख मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित करने के लिए जब जस्टिन ट्रूडो खड़े हुए तो उन्होंने स्पीकर की बात पर हंसते हुए अपनी जीभ निकाली और फिर आंख मारी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा कर जस्टिन ट्रूडो ने स्पीकर का अपमान किया है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा, ‘कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हाउस ऑफ कॉमन्स के नए अध्यक्ष ग्रेग फर्गस को आंख मारते हैं और अपनी जीभ निकालते हैं। कनाडा में क्या चल रहा है?’ एक ने लिखा, ‘इस आदमी पर पहले से ही नैतिकता का उल्लंघन करने का आरोप है।’ गौरव चौहान ने लिखा, ‘इसमें राहुल गांधी के लक्षण आ गए क्या?’

एक यूजर ने लिखा, ‘कल तक कनाडा को विश्व गुरु का मित्र बतलाने वाले लोग आज कनाडा की सरकार में कमियां खोज रहे हैं।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह देखने में बहुत ही बचकाना लग रहा है। यह कनाडा के लिए शर्मनाक है।’ एक ने लिखा, ‘पूरी दुनिया हैरान है कि कनाडा में क्या हो रहा है। वाकई में क्या हो रहा है ये सब?’ एक अन्य ने लिखा, ‘हाउस ऑफ कॉमन्स की रेस्पेक्ट करना सभी का काम है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की है।’

बता दें कि नाजी विवाद पर पूर्व स्पीकर एंथनी रोटा के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद लिबरल विधायक ग्रेग फर्गस को हाउस ऑफ कॉमन्स के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। स्पीकर ने ट्रूडो को सदन में “माननीय प्रधान मंत्री” कहकर संबोधित किया तो ट्रूडो ने उन्हें सुधारते हुए कहा, “बहुत सम्माननीय” और आंख मार दी। इसी वीडियो पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

बेरहम ससुर! खाना देने में हुई देरी तो बहू की कर दी पिटाई, चिल्लाते रहे बच्चे फिर भी नहीं माना

जो बाइडेन के कुत्ते कमांडर को वाइट हाउस से किया गया बाहर, जानिए क्या है वजह

सड़क पार कर रहे कुत्ते को कैब चालक ने जानबूझकर कुचला, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा