गुजरात के सूरत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टीचर छोटी बच्ची को थप्पड़ों की बरसात कर रही है। क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में महिला टीचर द्वारा बच्ची की पिटाई कैद हो गई है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है और बच्चे को 30-35 थप्पड़ मारने वाली टीचर के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है।

बताया जा रहा है कि मामला साधना निकेतन स्कूल का है। सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी महिला टीचर बच्ची के बगल में बैठी हुई है। इस दौरान वह किसी बात को लेकर पीटना शुरू कर देती है। रुक रुक कर महिला टीचर ने बच्ची को लगभग 30-35 थप्पड़ जड़ दिए। क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई।

पुलिस ने महिला टीचर को किया गिरफ्तार

बच्ची के माता-पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की और फिर पुलिस ने आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला की पहचान जशोदाबेन खोखरिया के रूप में हुई है। वहीं पुलिस के मुताबिक, ‘बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर महिला टीचर द्वारा पिटाई करने का वीडियो वायरल है।

बच्ची के मां-बाप ने बताया कि जब बच्ची स्कूल से घर आई तो उसके शरीर पर निशान थे। मैंने बच्ची से इसके बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद मां-बाप स्कूल पहुंच गए और प्रिंसिपल से इसके बारे में बात की। जब क्लासरूम में लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच की गई तो पता चला कि स्कूल टीचर ने बच्ची को 30-35 थप्पड़ मारे हैं।

वीडियो देखने के बाद बच्ची के मां-बाप ने पुलिस से इसकी शिकायत की और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया। अब लोग बच्ची के पिटाई का वायरल वीडियो देख हैरानी जता रहे हैं कि आखिर 4 साल की बच्ची को इतने गंभीर तरीके से टीचर कोई कैसे पीट सकता है?