Funny Viral Video: देश में पाकिस्तान से जारी गतिरोध के बीच सात मई को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6-7 मई की दरमियानी रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया।
राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का अयोजन किया गया
इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया। पाकिस्तान की ओर हमला किया जा रहा है, जिसका भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। वहीं, देश वॉर रेडी हो सके इस बाबत 7 मई को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का अयोजन किया गया था।
यह भी पढ़ें – देश सर्वोपरि… कहीं दूल्हे ने ब्लैकआउट के समय रोकी बारात, कहीं अंधेरे में हुए सात फेरे, Viral Video देख यूजर्स ने किया सलाम
मॉक ड्रिल के दौरान देश की आवाम में भरपूर सहयोग किया और इसे सफल बनाया। हालांकि, इस दौरान जिन्होंने सहयोग नहीं किया, उसे जनता की गुस्सा का सामना भी करना पड़ा। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।
लाइट नहीं बंद करने पर गुस्साए ताऊ
वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में देखा जा सकता है कि मॉक ड्रिल के दौरान किए गए ब्लैक ऑउट में एक जूस शॉप वाले ने अपने दुकान की बत्ती जला रखी है। इस बात से गुस्सा एक ताऊ डंडा लेकर दुकान की ओर दौड़ते हैं। उन्हें गुस्से में आता देख जल्दी-जल्दी दुकान वाले बत्तियां बुझाने लगते हैं। हालांकि, ताऊ डंडे से दुकान में रखे कांच के सामान तोड़ देते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
गौरतलब है कि मॉक ड्रिल देश के 244 कैटेगोराइज “नागरिक सुरक्षा जिलों” में आयोजित किए गए थे। इस अभ्यास में एयर अटैक की चेतावनी देने वाले सायरन, क्रैश ब्लैकआउट उपाय, हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिकों को ट्रेनिंग देना आदि शामिल था।