कोर्ट रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक अपराधी है और एक जज हैं। मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है, जहां कई मामलों में दोषी ठहराया गया एक अपराधी जब कोर्ट के सामने पेश हुआ था, तो जज ने उसे पहचान लिया। इसके बाद अपराधी फफक कर रो पड़ा। जज की बातों का अपराधी पर इतना प्रभाव पड़ा कि अब उसकी जिंदगी बदल गई है।

आर्थर बूथ और जज माइंडी ग्लेजर का वीडियो वायरल

आर्थर बूथ, जो कई मामलों में जेल की सजा काट रहा था, उसे एक मामले में जब कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान वह ऐसे पेश आ रहा था जैसे उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। हालांकि कोर्ट रूम में मौजूद जज के सवाल ने उसे फफक कर रोने परे मजबूर कर दिया। जज ने पूछा-‘क्या आप नॉटिलस मिडिल स्कूल में पढ़ा करते थे?’ इस सवाल के जवाब में आर्थर बूथ ना हां कह पाया और ना।

जज के बचपन का दोस्त निकला अपराधी

जज के सवाल को सुनते ही आर्थर बूथ ‘हे भगवान’ कहकर फफककर रो पड़ा। उसकी प्रतिक्रिया से तुरंत स्पष्ट हो गया कि उसे सबकुछ समझ आ गया। जज ग्लेजर ने पेश हुए आरोपी बूथ को ‘मिडिल स्कूल में पढ़ाई के दौरान का अच्छा बच्चा’ बताया। इतना ही नहीं, जज ने ये भी बताया कि कैसे दोनों एक साथ फुटबॉल खेलते थे। दरअसल आर्थर बूथ और न्यायाधीश माइंडी ग्लेज़र बचपन में एक साथ पढ़ते थे, दोनों साथ में खेलते थे। उनमें से एक जज बना गया और दूसरा अपराधी।

18 साल की उम्र में पहली बार जेल

मिली जानकारी के अनुसार, आर्थर बूथ ने 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और बुरी संगत में पड़ गया। वह चोरी और ड्रग्स से संबंधित कई गैरकानूनी मामले में जेल गया। कई साल सजा काटी, जेल से भी भागा। 18 साल की उम्र में पहली बार गिरफ्तार हुआ था और जब कोर्ट में पेश हुआ तब उसकी उम्र 49 साल थी। माइंडी ग्लेज़र और आर्थर बूथ के बीच इस दौरान मुलाकात नहीं हुई थी, हालांकि जब आमने सामने हुए तो एक दूसरे को पहचान गए। जज माइंडी ग्लेज़र की बातों ने इतना प्रभावित किया कि अब आर्थर बूथ की जिंदगी बदल गई है।

जज माइंडी ग्लेज़र ने 43,000 डॉलर के मुचलके पर आर्थर बूथ रिहा कर दिया गया। इसके बाद वह दस महीने के लिए जेल में रहा। साल 2016 में वह जेल से बाहर आया तो बचपन की दोस्त माइंडी ग्लेज़र ने उनका स्वागत किया और आगे की जिंदगी के शुभकामनाएं दीं। अब आर्थर बूथ की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई, जेल से बाहर आने के बाद आर्थर ने किताबों को पढ़ने में समय बिताया और अपने जिंदगी में कुछ काम करने पर ध्यान केंद्रित किया।

देखिए वीडियो

अब आर्थर बूथ एक फार्मास्युटिकल कंपनी के मैनेजर हैं और कानून का पालन करते हुए जिंदगी जी रहे हैं। आर्थर ने कहा कि जज माइंडी ग्लेजर ने मुझसे कहा था कि अपने परिवार का ख्याल रखना। नौकरी पाने की कोशिश करना। ईमानदारी की जिंदगी जीना। इसके जवाब में आर्थुर ने कहा था, ‘तुम मुझपर भरोसा करना. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, हालांकि वीडियो 2015 का है।’

यह भी पढ़ें

Israel-Hamas War Live: गाजा पर लगातार रॉकेट से हमले कर रहा इजरायल, विदेशी नागरिक भी फंसे

इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी में हुआ विस्फोट, हॉस्टल में फैल गई आग; वीडियो वायरल

Train Dance Viral Video: ट्रेन में दो यात्रियों ने किया गजब का डांस, खुद रेलवे ने वीडियो शेयर कर कही ये बात