भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Chunav 2024) को लेकर खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र (BJP Chief Maharashtra) दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने चंद्रपुर के प्रसिद्ध दरगाह हजरत किबला सैयद बेहबतुल्ला शाह की मजार (JP Nadda Hazrat Qibla Syed Behbatullah Shah Mazar) पर चादर चढ़ाई। जिसके बाद जेपी नड्डा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (JP Nadda Viral Photo) हुई तो लोग कई तरह के सवाल करने लगे। वहीं, महा विकास अघाड़ी ने भी बीजेपी पर तंज कसा।
जेपी नड्डा ने मजार पर चढ़ाई चादर
जेपी नड्डा सोमवार यानी 2 जनवरी को महाराष्ट्र के दौरे पर थे। इस दौरे के बीच वह चंद्रपुर में हजरत किबला सैयद बेहबतुल्ला शाह की प्रसिद्ध दरगाह पहुंचे। जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में जेपी नड्डा मजार पर चादर चढ़ाते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेपी नड्डा के साथ दरगाह पर बहुत सारे बीजेपी कार्यकर्ता भी पहुंचें थे।
महा विकास अघाड़ी ने जेपी नड्डा पर कसा तंज
महा विकास अघाड़ी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने मीडिया से बातचीत करते हुए जेपी नड्डा पर जमकर हमला बोला। आनंद दुबे ने कहा,”बीजेपी के कारनामों को अब जनता समझ गई है। इस साल देश के कई राज्यों में होने वाले चुनाव के कारण जेपी नड्डा दरगाह पर गए हैं। जो अपने गृह राज्य में नहीं जीत पाए, वो कहीं और कैसे जीत पाएंगे?” इसके साथ उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे बीजेपी मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति का खेल चला रही है।
वायरल फोटो पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने यूं ली चुटकी
@Sid_santani_ नाम के एक ट्विटर हैंडल से जेपी नड्डा की फोटो शेयर कर लिखा गया,”ये है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा। कश्मीर में हिंदू मारे जा रहें हैं। कितने हिंदुओं के सर तन से जुदा हो गए, कुछ करने की जगह ये भाईसाहब मजार पर चादर चढ़ा कर सेकुलरिज्म दिखा रहे हैं।”
@INCashishsaini नाम के एक यूजर ने सवाल किया- भाजपाई मित्रों, हिंदू धर्म (चुनावी धर्म) खतरे में आ गया होगा? झूठ का अड्डा जेपी नड्डा मजार पर पहुंच गए हैं। @Adilnwaseem नाम के एक यूजर ने पूछा,”भारत कहीं जुड़ रहा है ‘शायद’?” @AmaanAeisha नाम के एक यूजर ने पूछा कि कहीं ये चादर जिहाद तो नहीं है?
@Gks52305146 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”जेपी नड्डा जी विपक्ष का कोई नेता आज तक जिन्ना की मजार पर चादर नहीं चढ़ाया लेकिन आपके नेता पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने पाकिस्तान जाकर जिन्ना की मजार पर चादर चढ़ाया था। क्या आप लोग जिन्ना समर्थक हैं? @iamkalamveer नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- देवा रे देवा ! यह क्या देख लिया रे मैंने? @Amitkum377 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”वोट के लिए कुछ भी करेंगे, वैसे कहीं हिंदुत्व खतरे में तो नहीं आ गया?”