उत्तर प्रदेश में 12वीं के बोर्ड का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पहले ही छात्रों के व्हाट्सएप्प पर अंग्रेजी के एक ग्रुप का पेपर पहुंचने लगा। जब इसकी जानकारी अधिकारियों को हुई तो बैठक कर इस पेपर को रद्द करने का फैसला लिया गया। एक ही ग्रुप का पेपर लीक हुआ था, लिहाजा जिस जिले में उस ग्रुप का पेपर पहुंचा, वहां परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इसी बीच माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बार-बार सवाल पूछें जाने पर पत्रकारों पर नाराज हो गईं।

शिक्षा मंत्री का वीडियो वायरल: वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पत्रकारों के सवालों से मंत्री काफी परेशान दिखाई दे रही हैं। पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि पेपर लीक हुआ है.. इस पर क्या कार्रवाई की जा रही है? इस पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने जवाब देते हुए कहा कि “मामले की जांच की जा रही है, जो भी फंसेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।”

बार-बार सवाल पूछने पर मंत्री जी ने दिया यह रिएक्शन! एक अन्य रिपोर्टर ने पूछा कि ‘मैम अभी तक क्या कुछ पता चल पाया है? इस पर शिक्षा मंत्री भड़क गईं और बोली- “अब आप पता चलने दें तब तो बता पाउंगी।” पेपर लीक मामले की जांच कौन करेगा? यह सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “इसकी जांच जिसको भी दी जाएगी। सब आपको बता दिया जाएगा, हमें थोड़ा सा मौका दीजिये।”   

“दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी”: दरअसल पेपर लीक होने के बाद पत्रकार प्रतिक्रिया लेने के लिए गुलाब देवी के पीछे पड़े थे। दोपहर में ही उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बता दिया था कि पेपर लीक मामले को सरकार काफी गंभीरता से ले रही है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों का छोड़ा नहीं जाएगा। इसमें जो कोई भी शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” वहीं सीएम योगी ने भी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

पेपर लीक होने पर एक बार फिर विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोजर चलवा दे।”

बता दें कि सरकार ने पेपर लीक मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स STF को सौंप दी है। जबकि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बलिया जिले के डीएम और एसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। कार्रवाई करते हुए बलिया के डीआईओएस को सस्पेंड करने का निर्देश दिया गया है।