उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को 6 साल पूरे हो चुके हैं। बड़े नेता, मंत्री हर जिले में जाकर सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बलिया पहुंचे योगी सरकार के मंत्री सरकार की उपलब्धियों पर गुणगान कर रहे थे लेकिन पत्रकारों ने उनसे जिले के विकास को लेकर सवाल पूछा तो उनके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वायरल हो रहा है योगी सरकार के मंत्री का वीडियो

वीडियो 25 मार्च का बताया जा रहा है, जब बलिया पहुंचे दयाशंकर मिश्र दयालु कलेक्ट्रेट सभागार में योगी आदित्यनाथ की सरकार के छह साल पूरा होने पर प्रेस वार्ता को संबोधित करने पहुंचे थे। प्रेस वार्ता में उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों का बखान किया लेकिन इसी बीच पत्रकारों ने उनसे बलिया के पांच अच्छे काम गिनाने की मांग कर डाली। राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि बलिया के साथ कोई भेदभाव हो रहा है क्या? कोई दिक्कत है तो मुझे बता दीजिये।

पत्रकारों ने जिले को लेकर पूछ लिया सवाल

पत्रकारों ने कहा कि आप प्रभारी मंत्री होने के नाते सरकार की 6 साल की उपलब्धि गिनाने आये हैं तो बलिया के उपलब्धि पर भी बात हो जाए। दयाशंकर मिश्र ने कहा, “आपको एक पत्र दिया गया है, उसमें विधानसभा में हुए सभी कायों का जिक्र है, उससे अगर इंकार है तो बताइये, विधायक भी यहां मौजूद हैं।’ सोशल मीडिया पर लोग वायरल हो रहे इस वीडियो पर टिप्पणी कर रहे हैं।

@Adityakripa यूजर ने लिखा कि अब पत्रकार पर केस न हो जाए। @PMishra_Journo यूजर ने लिखा कि अच्छा है कई पत्रकार मिलकर पूछ रहे हैं। @bbcparas यूजर ने लिखा कि मंत्री जी काम गिना रहे थे तो पत्रकारों ने कहा ये सब फ़ाइलो में है, अब जरा धरातल की बात करिए। @JanAwaaz3 यूजर ने लिखा कि मंत्री जी का गला सूखने लगा पत्रकारिता शुरू होते ही। एक अन्य यूजर ने लिखा सिलेबस से बाहर का सवाल पूछ लिया गया होगा। @Israfeelkhan786 यूजर ने लिखा कि अगर सभी पत्रकार पत्रकारिता करना शुरू कर दें तो मंत्री जी प्रेस कॉन्फ्रेंस करना बंद कर देंगे।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि बताइये 6 साल की उपलब्धियां गिनाने आये थे मंत्री जी और अपने जिले के 5 अच्छे काम ही नहीं गिना पाये। @UddeshyThakur16 यूजर ने लिखा कि कई पत्रकार एक साथ सवाल कर रहें हैं, सभी को सलाम पहुंचे। एक बार फ़िर बागी बलिया ने परिवर्तन के लिए आवाज लगा दी गई है। @DrVermaAshutosh यूजर ने लिखा कि देश के मेन स्ट्रीम मीडिया को सबसे पहले सीखना चाहिए,पत्रकारिता का दहन भी सबसे पहले वहीं से शुरू हुआ था। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सोचिये क्या होगा, जिस दिन दिल्ली में बैठे पत्रकारों ने पत्रकारिता शुरू कर दी तो?