कश्मीर (Kashmir) को लेकर भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के रिश्ते में अक्सर कड़वाहट रहती है। हाल ही में पाकिस्तान के मंत्रियों द्वारा दिए गये बयान के बाद एक बार फिर विवाद बढ़ गया था। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान की तरफ एक डिबेट शो आयोजित किया गया था, जिसमें एक भारत की तरफ से एक महिला पत्रकार भी शामिल हुई थीं। उन्होंने इस मुद्दे को उदाहरण देते हुए ऐसे समझाया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और उनकी जमकर तारीफ भी रही है।

कश्मीर मुद्दे पर हो रही थी डिबेट

एक चैनल पर डिबेट चल रही थी और पाकिस्तानी एंकर आरजू काजमी (Pakistani anchor Arzoo Kazmi) इसे होस्ट कर रही थीं। भारत की तरफ से कश्मीर की पत्रकार याना मीर (journalist Yana Mir) और पाकिस्तान की तरफ से फखर यूसुफजई इस डिबेट में शामिल हुए थे। पाकिस्तान की तरफ से फखर यूसुफजई (Fakhar Yousafzai) अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि कश्मीर एक मुद्दा तो है, हम चाहे जो कह लें लेकिन मुद्दा तो है। उन्होंने कहा कि भारत भी नहीं चाहता कि यह मुद्दा खत्म हो। इससे बड़े-बड़े विवाद हल हुए हैं तो कश्मीर का मुद्दा क्यों नहीं हल हो रहा है?

याना मीर ने दिया ऐसा उदाहरण कि हंसने लगे पाकिस्तानी पैनलिस्ट

इस पर याना मीर (Yana Mir Reply To Pakistan) कहती हैं कि अब मेरी बात सुनिए, कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है। मैं बताती हूं कि बात क्या है। याना ने कहा, “मैं एक उदहारण देना चाहती हूं कि आप किसी लड़की से प्यार करते हैं और उसकी शादी किसी और से हो जाए। अब आप इंटरनेशनल फोरम (International Forum) में जाकर कहोगे कि वो अपने पति के साथ खुश नहीं है। वो लड़की खुद सामने आकर कहेगी कि तुम कौन हो बोलने वाले कि मैं अपने पति से खुश नहीं हूं। फिर भी आप इंटरनेशनल फोरम में जाकर कहते हो कि अपने पति से खुश नहीं है, उसे मेरे साथ होना चाहिए।”

याना ने कहा, “आप जाकर इंटरनेशनल फोरम में कहोगे कि लड़की की जबरदस्ती शादी करवा दी गई, वो पति के साथ खुश नहीं है लेकिन लड़की खुद कह रही है कि मैं तो खुश हूं। अब आप बताओ कि ये मामला कैसे हल हो सकता है, उल्टा उसका पति तो गुस्से में लाल होकर कहेगा कि इसको तो मैं काट कर इसकी भी पत्नी को अपने पास ले आऊंगा। तो जो जबरदस्ती बॉयफ्रेंड बनकर दखलंदाजी कर रहा है उसको रुकना चाहिए ना पहले। यही कश्मीर का पूरा मुद्दा है।”

इस वीडियो को भारतीय सेना के रिटायर अधिकारी और लंबे समय तक कश्मीर में काम करने वाले केजेएस ढिल्लों (Retired Indian Army officer KJS Dhillon) ने शेयर किया है, तबसे ही यह वायरल हो रहा है और याना मीर की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने याना मीर की तारीफ करते हुए लिखा कि किस तरह पाकिस्तान के दोनों पैनलिस्ट को हंसा-हंसाकर अपनी बात पर राजी कर लिया। एक यूजर ने लिखा कि मैंने अपनी जिन्दगी में सबसे जबरदस्त उदाहरण इसी को सुना है, क्या गजब उदाहरण देकर उन्हें सहमति देने पर मजबूर कर दिया है।