पत्रकार ने मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) के चाय और समोसे का दाम बताते हुए नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) को घेरने की कोशिश की लेकिन वह खुद सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) के निशाने पर आ गयी। दरअसल, पत्रकार फराह खान (Farah khan) ने अपने ट्विटर अकॉउंट से समोसे और चाय (Samosas and Chai) की तस्वीर के साथ उसका दाम बताते हुए लिखा कि अच्छे दिन। उनका यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल (Viral Tweet) हो गया। जिस पर लोग उनसे कई तरह के सवाल पूछते हुए उन्हें ट्रोल (Troll) करने लगे।

पत्रकार ने ट्विटर पर बताया समोसे और चाय का दाम

पत्रकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से समोसे और चाय की फोटो के साथ लिखा,”मुंबई एयरपोर्ट पर दो समोसों, एक चाय और एक पानी की बोतल के लिए 490 रुपये दिए. काफी अच्छे दिन आ गए हैं।” उनके इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने कहा कि आपको एयरपोर्ट पर कुछ लेना ही नहीं चाहिए था। वहीं, कुछ ने कटाक्ष करते हुए कमेंट किया कि आपके पास हवाई जहाज से यात्रा करने के लिए पैसा है लेकिन समोसे और चाय के नाम पर नाटक दिखा रही हैं।

अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने पत्रकार के ट्वीट पर ली चुटकी

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने पत्रकार के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा कि मैडम डॉक्टर ने बोला है क्या खाने के लिए? महंगा लगता है तो मत खाओ। @PSknjAB नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया- एयरपोर्ट से बाहर निकल कर ई – रिक्शा लो और वहां पर बाबा का एक कैंटीन है, वहां जाकर खा लो। @himachal_queen नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”बहन टिकट खरीद ली हो तो खाने का भी खरीद सकती हो।

वायरल ट्वीट पर लोगों ने भी लिए मजे

@idalippancholi नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”जब सस्ते समोसे और चाय चाहीए थे तो बस अड्डे जाना था… पता नहीं हवाई अड्डे क्यों चली गई !!!… कल को 5 स्टार होटल में जाकर सामान ढाबे के रेट पर मांगोगी।” @Reetesh777 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- मेरे उत्तर प्रदेश में एक कहावत है इंसान को अपने औकाद अनुसार रहना चाहिए। @Tripathijeee नाम के एक यूजर लिखते हैं कि सड़क किनारे ठेले से लेने की आदत जल्दी नहीं जाती। @bhargavachetan2 नाम के एक यूजर ने पूछा,”वहां भी फ्री में राशन चाहिए?”

@pandey_rkpandey नाम के एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि पहली बार एयरपोर्ट गई हो क्या मैडम? 2010 में शायद 60 रूपए का समोसा आता था और पानी की बोतल शायद 40 की? वैसे अच्छे दिन आए हो या न आए हो लेकिन कुछ खास लोगों के बुरे दिन जरूर आए है, और ये भविष्य में भी जारी रहेगा। @BeingReva नाम के एक यूजर ने सलाह दी कि जब चाय और समोसे सस्ते में चाहिए थे तो टपरी पर चली जाती। @ashishbadshah नाम के एक यूजर ने सवाल किया,”क्या मैडम जी, 2014 के पहले आप एयरपोर्ट पर फ्री में कुछ खाती थी?