सोशल मीडिया (Social Media) पर बैंकॉक से भारत (Bangkok to India) आ रही एक फ्लाइट में यात्रियों के मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो (Video Viral) में दो युवक एक - दूसरे से जमकर मारपीट कर रहे हैं। इन दिनों फ्लाइट में इस तरह की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि अब फ्लाइट में भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Bangkok- India Fight Fight Video Viral)
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा सकता है कि किसी बात को लेकर दो यात्रियों में बहस हो जाती है। बहस के बीच दोनों एक-दूसरे की जमकर पिटाई करने लगते हैं। वहीं, एक- दूसरे के बाल उखाड़ते हुए भी मारपीट करते हैं। कुछ देर में एक यात्री के दोस्त भी लड़ाई में शामिल हो जाते हैं। इस बीच वहां पर खड़ीं केबिन क्रू मामले को शांत कराने का प्रयास करतीं हैं लेकिन लड़ाई कर रहे यात्री किसी की बात सुने को तैयार नहीं दिखाई दे रहे हैं। थाई स्माइल एयरवेज के हवाई-जहाज (Fight in Aeroplane) में हुई इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं।
Flight Fight के वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
@iamnarendranath नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया,”बैंकॉक घूमने का बाद दिल्ली आते समय मुक्कम-मुक्का। एकदम देशी अन्दाज़ में फ़ाईटा-फाइटी, 27 दिसंबर की घटना थाई स्माइल एयरवेज़ की घटना।” @sashabytes नाम के एक यूजर ने लिखा-लो अभी तक मार कुटाई गली, चौराहे, सड़कों तक सीमित थी, अब हवाई जहाज में। @SamiratmajM नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया,”अब समय आ गया है कि हवाई कंपनियाँ जहाज़ के भीतर दो-चार मार्शल रखना शुरू करें।”
@imsyedhussain नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया,”ये थाई “स्माइल” एयरवेज़ तो एकदम थाई “मुक्केबाज़ी” एयरवेज़ में तब्दील हो गया। एयर होस्टेस बोचारियों की तो शक्ल पर हवाई उड़ गई है।” @RizFaij10071977 नाम के एक यूजर ने लिखा- देख रहे हो ना “बिनोद”, एक को चार मिलकर पीट रहे हैं लेकिन बाकी सारे लोग “अखंड भारत” का सपना देख रहे हैं और बीच बचाव करने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
@ajay_PSingh21 नाम के एक यूजर ने लिखा,”इसे कहते हैं हवाई लड़ाई।” @kamreshAK नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट किया- वन साइडेड मैच था ये। दुसरी पार्टी में गेम शुरू होने से पहले ही हथियार डाल दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही हवाई – जहाज से इसी तरह की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस्तांबुल-दिल्ली की फ्लाइट में खाना देने पर एक यात्री भड़क गया था। एयर होस्टेस ने यात्री को समझाने की कोशिश की लेकिन यात्री बुरी तरीके से बात कर था। जिसपर एयर होस्टेस ने यात्री पर चिल्लाते हुए कहा था,”आप मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते। मैं भी यहां एक कर्मचारी हूं, मैं आपकी नौकर नहीं हूं।”