भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज एक रियलिटी शो में पहुंची थी। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया। उनके इस वीडियो को पत्रकार सुशांत सिन्हा ने शेयर कर कमेंट किया कि इसे महत्व नहीं दिया जाता। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग भी कमेंट कर रहे।
प्रधानमंत्री से मिलना सम्मान की बात : मिताली राज से रियलिटी शो के दौरान एक प्रतिभागी ने सवाल किया कि पीएम नरेंद्र मोदी से पहली बार मुलाकात कर उन्हें कैसा लगा था? इस पर मिताली राज ने बताया, ‘ जब 2017 में उनकी टीम वर्ल्ड कप से वापस आई थी तो जिस तरह से उनका स्वागत हुआ। वह बेहद शानदार था। पीएम ने टीम की हर लड़की के नाम से पहचान की थी। उन्होंने हमें समय दिया था, वो सम्मान की बात है।’
मिताली राज ने शेयर किया यह किस्सा : उन्होंने इस दौरान बताया कि प्रधानमंत्री ने टीम के हर एक सदस्य के सवालों का जवाब दिया था। यह बहुत गर्व की बात है कि उन्होंने अपना समय निकालकर नेशनल टीम का उत्साह बढ़ाया, जबकि हम हार गए थे। मिताली राज ने बताया कि पीएम ने उस समय कहा था कि आप लोगों ने देशवासियों का दिल जीता है।
सुशांत सिन्हा ने कही यह बात : अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर सुशांत सिन्हा ने कमेंट किया, ‘ अमूमन इसे महत्व नहीं दिया जाता कि देश के प्रधानमंत्री ने खेल/ खिलाड़ियों के लिए क्या किया है पर प्रधानमंत्री ने जिस तरह खिलाड़ियों को बड़े प्लेटफार्म की तैयारी के लिए हर सुविधा मिलना सुनिश्चित करने से लेकर हारने पर भी हौसला अफजाई की है, वो अतुलनीय है।’
बीजेपी नेताओं ने भी शेयर किया वीडियो : बीजेपी नेता अमित मालवीय, प्रीति गांधी सहित कई लोगों ने रियलिटी शो के इस वीडियो को शेयर किया है। वहीं इस वीडियो के जरिए विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए कुछ बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि इसी कारण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षियों के आंख में चुभते हैं क्योंकि हर जगह उनकी तारीफ की जाती है।
यूजर्स के रिएक्शन : लक्ष्मण आनंद नाम के एक यूजर ने फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू पर कटाक्ष कर कहा कि जरा तापसी जी को देखिए, बेचारी क्या करें। एक यूजर ने लिखा, ‘ तापसी ने तो यह सोचा भी नहीं होगा, ये दर्द खत्म क्यों नहीं होता है।’ रूबी नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं – तापसी आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तालियां बजा रहे हैं? आपकी लिबरल लॉबी आपका बायकाट कर देगी।