सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों यूपी की सत्ता में काबिज होने के लिए जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान का बीजेपी पर कई तरह के आरोप भी लगा रहे हैं। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर उन्होंने एक समाचार चैनल से बात की। जिसमें उनसे पूछा गया कि समाजवादी पार्टी को आगे कोई कार्यकर्ता ले जाएगा या फिर आपके बच्चे? सपा प्रमुख ने इसका जवाब दिया।

दरअसल अखिलेश यादव का इंटरव्यू ‘द लल्लनटॉप’ चैनल पर हो रहा था। जिसमें पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने उनसे सवाल किया – आप कह रहे हैं कि पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाया जाता है इसलिए इस बार परिवार के ज्यादा लोग यूपी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। आपके चुनावी रथ पर… आपके बच्चे अर्जुन और टीना दिखाई देते हैं। भविष्य में सपा की अगुवाई कोई सपा का कार्यकर्ता करेगा या फिर आपके परिवार का कोई सदस्य?

अखिलेश यादव ने दिया ऐसा जवाब : सपा प्रमुख ने इसके जवाब में कहा कि मुझे नहीं पता कि कल क्या होगा। मेरे बच्चे क्या करेंगे.. क्या बनेंगे? पढ़ लिख कर आगे वह कहां जाएंगे। इस दौरान पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या उन लोगों को राजनीति में दिलचस्पी है? जब आपके साथ रथ यात्रा से वापस आते हैं तो क्या कहते हैं?

अखिलेश ने बताया कि उनका भी ऐसा ही अनुभव होता होगा जैसे बचपन में मुझे होता था। जब मुलायम सिंह यादव क्रांति रथ चला रहे थे तो मुझे भी बहुत अच्छा लगता था। पत्रकार ने सवाल किया कि क्या आप नेता जी (मुलायम सिंह) के साथ जाते थे? अखिलेश ने कहा कि मैं उनके साथ तो नहीं जाता था लेकिन उनके पीछे – पीछे अक्सर ही जाता था।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपके परिवार के लोग राजनीति में एक्टिव है तो इस तरह की बातें स्वभाविक हैं। अखिलेश ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मेरे परिवार से ही कोई आएगा। इसका फैसला अदिति, टीना और अर्जुन लेंगे। मुझे भी पता नहीं था कि मैं राजनीति में आऊंगा। मुझे तो यह भी नहीं पता था कि मेरी बेटी टॉप कर सकती है।