टीवी पत्रकार रोहित सरदाना को लगातार मिल रहीं धमकियों के बीच अब उनकी पत्नी प्रमिला दीक्षित ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोई मौलाना मेरे पति का सिर कलम करने की बात करता है तो खौफ होता है: रोहित सरदाना की पत्नी।’ दरअसल दीक्षित का ट्वीट ऐसे समय में आया है जब पूर्व में एक मुस्लिम धर्मगुरु ने सरदाना का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की बात कही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मुस्लिम धर्मगुरु कहते नजर आ रहे हैं, ‘जो कोई भी पत्रकार रोहित सरदाना का सिर काटकर लाएगा मैं उसे एक करोड़ इनाम दूंगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक एंकर है ना रोहित सरदाना नाम से, उसने शहजादी की तोहीन की है। वो हमें गूंगा समझ रहा है। हम खुमैनी के मानने वाले हैं। जैसे इमाम खुमैनी ने ऐलान किया था कि जो सलमान रुश्दी का सिर लाएगा उसे पैसे देंगे। वैसे ही आज मैं ये कह रहा हूं कि जो सरदाना का सिर लाएगा उसे मैं एक करोड़ दूंगा। अपनी कॉम के सात करोड़ लोग हैं यहां, अगर हम जनाब-ए-सैय्यदा के नाम पर एक रुपए मांगे तो लोग नहीं देंगे क्या?’
वायरल वीडियो में मौलाना आगे कहते हैं, ‘मीडिया इस बात को सुन ले, हम ऐलान कर रहे हैं, शिया समुदाय यह ऐलान कर रहा है कि जिसने शहजादी के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल किए हैं, खुदा उस पर लानत करे और अपने आपको वह शख्स अक्लमंद ना समझे और इस कॉम को खामौश ना समझे, ये गूंगों की कॉम नहीं है। हमारे यहां जब कोई बोलता है तो दूर तक की सोचता है। ऐसे लोगों का मुंह बंद करना बहुत जरूरी है। वरना आज इसकी हिम्मत हुई है पता नहीं कल क्या बोल दे… लाइए आप, लाकर दीजिए उस एंकर का सिर, एक करोड़ रुपए हमारी कॉम देगी… मैं कह रहा हूं… ऐलान कर रहा हूं मैं।’
बता दें कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब पत्रकार रोहित सरदाना ने कुछ दिन पहले ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी- फ़िल्मों के नाम सेक्सी दुर्गा, सेक्सी राधा रखने में ही है क्या? क्या आपने कभी सेक्सी फ़ातिमा, सेक्सी आएशा या सेक्सी मेरी जैसे नाम सुने हैं फ़िल्मों के?’ हालांकि उनका ये ट्वीट निजी नहीं था! उन्होंने किसी और शख्स के अंग्रेजी के ट्वीट को हिंदी में अनुवाद किया था। बाद में विवाद काफी बढ़ता देख सरदाना ने एक अन्य ट्वीट कर मामले में सफाई देते हुए लिखा, ‘मैंने किसी धर्म का नाम नहीं लिया। ना ही किसी की भावनाएं आहत करने के लिए कोई बात कही। फिर भी किसी को चोट पहुंची तो खेद है। इसे बेवजह तूल देना उचित नहीं।’ सभी ट्वीट्स नीचे देखें-
कोई मौलाना मेरे पति का सिर कलम करने की बात करता है तो खौफ होता है: रोहित सरदाना की पत्नी https://t.co/5hztnNIbAQ
— Pramila Dixit (@pramiladixit) November 29, 2017
अभिव्यक्ति की आज़ादी- फ़िल्मों के नाम सेक्सी दुर्गा, सेक्सी राधा रखने में ही है क्या? क्या आपने कभी सेक्सी फ़ातिमा, सेक्सी आएशा या सेक्सी मेरी जैसे नाम सुने हैं फ़िल्मों के? https://t.co/OkMFNz0AQE
— Rohit Sardana (@sardanarohit) November 16, 2017
कई थानों में मेरे ख़िलाफ़ शिकायत कर के तसल्ली नहीं हुई है शायद. अब फ़ोन कर के, गालियों भरे मैसेज भेज कर, मेरे परिवार को धमकियाँ दे कर अगर अभिव्यक्ति की आज़ादी का जश्न मना रहे हैं अमन पसंद लोग, तो मनाएँ!
— Rohit Sardana (@sardanarohit) November 21, 2017
मुझे ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ का मज़ा चखाने के लिए कोई आबिद, कोई नकवी, कोई हैदर- लखनऊ, गुजरात, अफ़्रीका में ओवरटाइम कर रहे हैं. pic.twitter.com/E0tBcApVyI
— Rohit Sardana (@sardanarohit) November 21, 2017
.@uppolice @upcoprahul कृपया संज्ञान लें. इन नम्बर्ज़ से लगातार मुझे और मेरे परिवार को धमकाने वाले फ़ोन कॉल्ज़ आ रहे हैं. कृपया उचित कार्रवाई करें. @rajnathsingh @myogiadityanath pic.twitter.com/c4DWvwu1wY
— Rohit Sardana (@sardanarohit) November 22, 2017
मैंने किसी धर्म का नाम नहीं लिया. ना ही किसी की भावनाएँ आहत करने के लिए कोई बात कही. फिर भी किसी को चोट पहुँची तो खेद है. इसे बेवजह तूल देना उचित नहीं. https://t.co/2dkuI7M1hf
— Rohit Sardana (@sardanarohit) November 22, 2017
.@Uppolice @upcoprahul Please take note. @myogiadityanath @rajnathsingh pic.twitter.com/xMDuxMur5p
— Rohit Sardana (@sardanarohit) November 24, 2017
Another one for @Uppolice @ghaziabadpolice @SspGhaziabad to find out!@myogiadityanath @rajnathsingh pic.twitter.com/2xfwrcny6I
— Rohit Sardana (@sardanarohit) November 24, 2017
Kindly take note @Uppolice @upcoprahul @ghaziabadpolice @SspGhaziabad@myogiadityanath @rajnathsingh pic.twitter.com/5sHVrtC7OQ
— Rohit Sardana (@sardanarohit) November 25, 2017
ऐसे रूकती है ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’. Whatsapp ग्रूप बनाओ. अपने लोगों से मास रिपोर्टिंग कराओ और बंद करा दो ज़ुबान! @Raheelk @TwitterIndia pic.twitter.com/QGX4NxJ2G3
— Rohit Sardana (@sardanarohit) November 26, 2017