हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक के एंकर और पत्रकार रोहित सरदाना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मदद मांगी है। रोहित का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को कुछ नंबर्स के द्वारा फोन पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने उन फोन नंबर्स की सूची भी ट्विटर के माध्यम से शेयर की है। उन्होंने सीएम योगी, यूपी पुलिस और राजनाथ सिंह को ट्वीट कर कहा, ‘कृपया संज्ञान लें। इन नंबर्स से लगातार मुझे और मेरे परिवार को धमकाने वाले फोन कॉल्स आ रहे हैं। कृपया उचित कार्रवाई करें।’ इसके साथ ही उन्होंने सैयद मेहंदी नाम के एक व्यक्ति का ट्वीट भी शेयर किया है। सैयद मेहंदी ने सरदाना को काफी अभद्र भाषा में भला-बुरा कहा है। इस ट्वीट को शेयर करते हुए सरदाना ने जानकारी दी है कि इस व्यक्ति ने उन्हें करीब दस ट्वीट्स किए हैं।
उन्होंने लिखा, ‘ये सज्जन गालियों भरी भाषा में दसियों ट्वीट कर चुके हैं, लेकिन ‘ओवरटाइम’ नहीं कर रहे!’ इससे पहले भी पत्रकार ने ट्विटर पर कहा था कि उन्हें मजा चखाने के लिए कोई आबिद, कोई नकवी, कोई हैदर- लखनऊ, गुजरात, अफ्रीका में ओवरटाइम कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि अगर उनके परिवार को धमकियां देकर अमन पसंद लोग अभिव्यक्ति की आजादी का जश्न मना रहे हैं तो मनाएं।
.@uppolice @upcoprahul कृपया संज्ञान लें. इन नम्बर्ज़ से लगातार मुझे और मेरे परिवार को धमकाने वाले फ़ोन कॉल्ज़ आ रहे हैं. कृपया उचित कार्रवाई करें. @rajnathsingh @myogiadityanath pic.twitter.com/c4DWvwu1wY
— Rohit Sardana (@sardanarohit) November 22, 2017
ये ‘सज्जन’ गालियों भारी भाषा में दसियों ट्वीट कर चुके हैं, लेकिन ‘ओवरटाइम’ नहीं कर रहे! @upcoprahul @Uppolice @rajnathsingh https://t.co/99nXLNAUig
— Rohit Sardana (@sardanarohit) November 22, 2017
मुझे ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ का मज़ा चखाने के लिए कोई आबिद, कोई नकवी, कोई हैदर- लखनऊ, गुजरात, अफ़्रीका में ओवरटाइम कर रहे हैं. pic.twitter.com/E0tBcApVyI
— Rohit Sardana (@sardanarohit) November 21, 2017
कई थानों में मेरे ख़िलाफ़ शिकायत कर के तसल्ली नहीं हुई है शायद. अब फ़ोन कर के, गालियों भरे मैसेज भेज कर, मेरे परिवार को धमकियाँ दे कर अगर अभिव्यक्ति की आज़ादी का जश्न मना रहे हैं अमन पसंद लोग, तो मनाएँ!
— Rohit Sardana (@sardanarohit) November 21, 2017
दरअसल रोहित सरदाना ने मलयाली फिल्म ‘सेक्सी दुर्गा’ के नाम पर अपने विचार रखते हुए कुछ दिनों पहले एक ट्वीट किया था और पूछा था, ‘अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब फिल्मों के नाम सेक्सी दुर्गा, सेक्सी राधा रखने में ही है क्या? क्या आपने कभी सेक्सी फातिमा, सेक्सी आएशा या सेक्सी मेरी जैसे नाम सुने हैं फिल्मों के?’ उनके इस ट्वीट को अपमानजनक बताते हुए शिया संप्रदाय के कुछ लोगों ने उनके खिलाफ हैदराबाद के दबीरपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर सरदाना के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए के तहत केस भी दर्ज किया गया था।