आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता व पत्रकार आशुतोष सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय नजर आते हैं। समसामयिक मुद्दों पर ट्वीट करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर सोशल मीडिया को लेकर एक ट्वीट किया। जिस पर यूजर्स चुटकी लेते हुए कई तरह के रिएक्शन देने लगे।
पत्रकार आशुतोष का ट्वीट
आशुतोष ने लिखा कि, ‘सोशल मीडिया आत्ममुग्ध लोगों का अड्डा है, इससे जितना दूर रहे उतना ही अच्छा है।’ उनके द्वारा किए गए ट्वीट पर लोग मजा लेते हुए लिखने लगे कि बताने के लिए आपको फिर भी यही आना पड़ता है। वहीं कुछ लोगों ने सवाल किया है कि कितने दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूर जाने का विचार किया है।
लोगों के रिएक्शन
दीपा नाम की एक ट्विटर यूजर सवाल करती हैं कि फिर आप ट्वीट कैसे कर रहे हैं? प्रमोद सिंह लिखते हैं – यह बात आप सोशल मीडिया पर आकर ही बता रहे हैं। पवन शुक्ला नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि यह तो वही बात हुई कि हम मुर्गा बिना प्याज और लहसुन डाले ही खाते हैं। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसते हुए लिखा, ‘सोशल मीडिया के सहारे पॉलिटिकल पार्टी बना कर करोड़ों लोगों को बेवकूफ बनाने के बाद अब कह रहे हो कि उससे दूर रहो। ऐसे कैसे?’
बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने लिखा कि और ये बात भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ही बताई जा रही है। नवीन कुमार शर्मा लिखते हैं – आप दूसरों को ज्ञान दे रहे हैं लेकिन खुद ही सोशल मीडिया पर आकर अपनी दुकान चला रहे। नीरज सिंह सवाल करते हैं कि तो फिर आप कब छोड़ रहे हैं? अमर सिंह ने लिखा, ‘ विडंबना देखिए कि यह बात बताने के लिए भी सोशल मीडिया पर आना पड़ रहा है।’
जानकारी के लिए बता दें कि पत्रकार आशुतोष सत्य हिंदी नाम की एक न्यूज़ वेबसाइट चलाते हैं। इससे पहले वह आम आदमी पार्टी के नेता थे। उन्होंने साल 2018 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफा देते हुए लिखा था कि हर सफर का अंत होता है और आम आदमी पार्टी के साथ में इरा शानदार और क्रांतिकारी सफर आज खत्म हुआ। उनके इस ट्वीट पर जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा था कि हम आपका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर सकते हैं? इस जन्म में तो नहीं।