बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही खुद को पीएम पद का उम्मीदवार ना स्वीकार करते हो लेकिन उनके समर्थन, नेता और सहयोगी उन्हें अभी से ही प्रधानमंत्री घोषित कर रहे हैं। जेडीयू के कई नेता नीतीश कुमार को पीएम मोदी का सबसे अच्छा उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं और अब ‘हम’ पार्टी के मुखिया और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बोले बैठे पूर्व मुख्यमंत्री
गया में सीएम नीतीश कुमार रबर डैम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जीतनराम मांझी के साथ-साथ कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। जीतनराम मांझी ने मंच से कहा कि सीएम नीतीश मत कहिए, प्रधानमंत्री कहिए। ज्यादा अच्छा लगता है। मांझी ने कहा कि हमें तो लगता है कि अभी से ही नीतीश जी को प्रधानमंत्री कहकर संबोधित करना चाहिए और तेजस्वी बाबू को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित करना चाहिए। बाबू इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि हमारे बेटे की तरह हैं।
तेजस्वी यादव सीएम बनने वाले हैं- जीतनराम मांझी
जीतनराम मांझी ने यह भी कहा है कि जब नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो तेजस्वी यादव जी ही तो सीएम बनेंगे ना। मांझी के बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @rkdubey64 यूजर आईडी से जीतराम मांझी के बयान पर जवाब देते हुए लिखा गया कि PM कह के मन को तसल्ली कर लीजिए। बनने वाले तो है नहीं। नीतीश जी का कैरियर खत्म हो चुका है। विश्वास करने योग्य नहीं हैं।
@KcKedia ने लिखा कि 2024 आते आते प्रधानमंत्री तो छोड़ो, मुख्यमंत्री भी नहीं रहेंगे। @AroraRajdeep यूजर आईडी से लिखा गया कि नीतीश को चने के झाड़ पर चढ़ा कर और प्रधानमंत्री का ख़्वाब दिखाकर, लालू ने अपने नौ-निहालों का CM बनने का रास्ता साफ कर लिया। @Kabir_Khan_888 यूजर आईडी ने लिखा कि बिहार को बदहाल करने वाले को हम देश नहीं दे सकते। वैसे भी ये सिर्फ विपक्ष में रायता फैलाने आये हैं, इसमें भी बीजेपी की साजिश है!
बता दें कि हाल ही में सीएम नीतीश कुमार दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने विपक्ष के लगभग सभी प्रमुख नेताओं से मुलाकात की और 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव पर चर्चा की। हालांकि नीतीश कुमार खुद को पीएम बनने और पीएम की रेस से बाहर बता रहे हैं लेकिन उनके समर्थन लगातार पीएम पद के लिए सबसे अच्छा उम्मीदवार कह रहे हैं।