Funny Viral Video: शादियों में मस्ती-मजाक आम बात है, खासकर जब बात जीजा-साली की नोकझोंक की हो। लेकिन कई बार यही मजाक तब हद पार कर जाता है जब सामने वाला इसे गलत समझ लेता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां शादी की रस्मों के दौरान साली के मजाक पर जीजा बुरी तरह भड़क गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

साली से झगड़ करने लगा जीजा

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि मंडप में सभी लोग रस्में निभाने में व्यस्त हैं। साली, जो हंसी-मजाक के मूड में थी, अचानक जीजा के साथ हल्का-सा मजाक कर देती है। किसी रस्म के दौरान मिठाने खिलाने के दौरान वो मिठाई उनके मुंह में ठूंसने की कोशिश करती है। जीजा को यह बात बुरी लग जाती है। वह भड़क जाते हैं और गुस्से में साली से उलझने लगते हैं।

उड़ने की कोशिश कर रहे चूजे की मदद करने लगी युवती, तभी फटाक से उड़कर आ गई मां और कर दिया हमला, देखें Viral Video

वीडियो में दिखाया गया है कि वो साली से हाथापाइ करने लगते हैं, जिससे साली गिर जाती है। ऐसे में मौके पर मौजूद रिश्तेदार और बाराती तुरंत बीच-बचाव करने लगते हैं ताकि मामला बढ़ न जाए। लेकिन तब तक वीडियो में सबके चेहरों पर हैरानी साफ झलकती है। कुछ लोग कहते हैं कि यह सब मजाक का हिस्सा था, जबकि कुछ का मानना है कि जीजा का रिएक्शन जरूरत से ज़्यादा था।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने जमकर रिएक्शन देने शुरू कर दिए। एक यूजर ने मजाक में लिखा – “हमला अचानक हुआ था, साली का भी क्या कसूर था।” वहीं दूसरे ने कहा – “शादी में मस्ती करनी चाहिए, लेकिन हद में रहकर।” जबकि एक ने मजाक में लिखा – पक्का दूल्हे की डिमांड पूरी नहीं हुई होगी।

दूल्हा है या दिवाली का घरौंदा… शख्स ने शादी में पहन लिए ऐसे कपड़े-माला, Viral Video देख यूजर्स हंस-हंसकर हो गए लोटपोट

कई लोगों ने यह भी कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में लोग शादी की रस्मों को भी कॉमेडी शो बना देते हैं, जिससे माहौल बिगड़ जाता है। बावजूद इसके, वीडियो पर व्यूज और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, और यह तेजी से हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है।

शादी जैसे पवित्र मौके पर हंसी-मजाक जरूरी है, लेकिन इस वीडियो ने एक बार फिर याद दिलाया है कि कभी-कभी हल्का सा मजाक भी बड़ा बवाल खड़ा कर सकता है।