गुजरात से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी को असम के बारपेटा जिले की अदालत ने शुक्रवार को जमानत दे दी। उन पर एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ कथित मारपीट का आरोप लगाया गया था। जमानत मिलने के बाद दिल्ली पहुंचे मेवाणी ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और पुष्पा स्टाइल में यह दिखाने की कोशिश की कि वो झुकने वाले नहीं हैं।
दिल्ली कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि ‘मेरे साथ जो भी कुछ हुआ, उसकी साजिश पीएमओ में रची गई। प्रेस कांग्रेस में जिग्नेश मेवाणी ने पुष्पा का “फ्लावर समझा है क्या, फायर है फायर, झुकेगा नहीं” डायलॉग दोहराया, जिसका फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पत्रकार प्रभाकर मिश्र ने लिखा कि ‘रील लाइफ में यह मुद्रा ठीक है, रियल लाइफ में लोग इसे पसंद करेंगे इसमें शंका है।’
राजेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब प्रधानमंत्री इतना खाली बैठे हैं कि तुम्हारे लिए साजिश रचेंगे!’ रमाकांत राय नाम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बाइडेन और पुतिन ने गुप्त मंत्रणा की थी।’ वीर बहादुर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये जिग्नेश जैसे लोग लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ भी बोल देते हैं।’
अजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मेवाणी खुद को कानून से ऊपर समझने लगे हो क्या?’ राहुल डुग्गर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हां, जैसे पीएमओ के पास और कोई काम है ही नहीं।’ मनीष पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पुष्पा गुंडा था, समझ लीजिए यह अदा करके वो क्या कहना चाहते हैं।’
भारत मेहता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसी हरकतें बंद नहीं की तो फिर जाना पड़ेगा मामा के घर।’ लवकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये कांग्रेसी लोग खुद ही बोलेंगे और खुद ही सुनेंगे। वैसे भी कांग्रेस वालों की बात सुनना मतलब समय की बर्बादी है।’
संदीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘श्रीमान जी आप अपने पर बीजेपी द्वारा किए जा रहे हैं शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं , प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं लेकिन राजस्थान में दलितों पर किए जा रहे अत्याचार पर मुंह नहीं खोलते, ये कैसा दलित हितैसी।’ सतीश दूबे नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई मोदी और बीजेपी के खिलाफ लड़ो। देश आपके साथ खड़ा है।’
