Godda Viral Wedding Card: आजकल सोशल मीडिया के दौर में लोग कुछ भी कर रहे हैं। लोगों में वायरल होने की चाह इस कदर बढ़ गई है कि वो कुछ भी करके बस वायरल हो जाना चाहते हैं। वे इस उम्मीद में उल्टी-सीधी हरकतें करते रहते हैं कि किसी दिन वो वायरल हो जाएंगे।

देखते ही देखते वायरल हो गया पोस्ट

ऐसा ही मामला झारखंड के गोड्डा जिले से सामने आया है, यहां छात्रों ने ट्यूशन टीचर को शादी में आने का न्योता देने लिए जो कार्ड दिया था, उसमें ऐसी बात लिख दी, कि मास्टर जी हैरान रह गए। उन्होंने कार्ड की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें – ये इश्क हाय…, कन्नोज में दो लड़कियों ने रचाई शादी, दोनों के रिश्ते की ऐसे हुई थी शरुआत, कहानी एकदम इंट्रेस्टिंग है

बता दें कि बता दें कि वायरल कार्ड झारखंड के गोड्डा के हनवारा थाना क्षेत्र में होने वाली एक शादी का है। इस शादी में आने का इंविटेशन जिले के ही एक शिक्षक लक्ष्मण गोस्वामी को दिया गया था, जो ट्यूशन पढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें – सुहागरात पर दुल्हन ने मांगी बीयर, गांजा और…, तीसरी डिमांड सुन हिल गया पति, असली चेहरा आया सामने तो पकड़ लिया माथा

नेटवर्क 18 ने वारयल कार्ड के संबंध में बताया कि बच्चों ने मस्ती में कार्ड पर ऐसी बात लिख दी थी। हालांकि, कार्ड पाने के बाद शिक्षक ने उसकी तस्वीर ली और सोशल मीडिया पर शेयर दी, जो देखते ही देखते कई राज्यों में वायरल हो गया। इस घटना से वो खुद ही हैरान हैं।

दरअसल, शादी के कार्ड में जहां जिसे न्योता दिया जाता है उसका नाम लिखा जाता है, वहां छात्रों ने शिक्षक का नाम लिखा। हालांकि, उसके बाद सपरिवार लिखने के बयाज ये लिख दिया कि पड़ोसन के साथ आएं अन्यथा ना आएं धन्यवाद। ये कार्ड जब लक्ष्मण ने देखा तो उन्होंने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “जब से यह निमंत्रण पाया हूं, 10 बार पड़ोसन के घर चक्कर लगा चुका हूं”। ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। जो भी इस कार्ड की तस्वीर देख रहा है वो खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहा।