झारखंड में कांग्रेस नेता के बेटे पर ‘प्रणाम’ ना करने पर एक छात्र की पिटाई करने का आरोप लगा है। कांग्रेस नेता के बेटे का कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्र के पिता ने इस मामले को लेकर FIR दर्ज करवा दी है। वीडियो झारखंड के धनबाद का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि प्रणाम ना कहने पर कांग्रेस नेता के बेटे ने छात्र की पिटाई, गालियां दी और इससे भी मन नहीं भरा तो उसे अगवा भी कर लिया।

झारखंड कांग्रेस नेता का वीडियो हो रहा वायरल

मामला धनबाद के सरायढेला थाने का बताया जा रहा है, आरोप है कि कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के बेटे रणवीर सिंह ने छात्र को यह कहते हुए पीट दिया कि ‘तुम प्रणाम काहे नहीं किया हमको, हमको मन कर रहा है इसलिए तुमको पीट रहे हैं।’ छात्र ने आरोप लगाया है कि रणवीर सिंह ने अपने साथियों और बॉडीगार्ड के साथ मिलकर उसकी पिटाई, लात-घूंसे, हॉकी स्टिक और पिस्टल की बट से उसे पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया।

मारपीट और गाली-गलौज से मन नहीं भरा तो कर लिया अगवा!

इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता के बेटे पर आरोप है कि मारपीट और गाली-गलौज से भी जब मन नहीं भरा तो छात्र को जबरन गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया और उनके पिता को फोन कर धमकी दी। सोशल मीडिया पर इस मारपीट का एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र को गाली देते हुए सुना जा सकता है। (वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग है, इसलिए हम आपको वीडियो नहीं दिखा सकते)

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

अनुराग नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मोहब्बत की दुकान की सच्चाई! ठीक से प्रणाम नहीं किया तो कांग्रेस नेता के बेटे ने सरेआम युवक को पीटा। घटना झारखंड के धनबाद की।’ मनीषा कुमारी ने लिखा, ‘मां बाप विधायक है तो किसे के साथ भी बदतमीजी करने का लाइसेंस मल गया क्या?’ उत्तम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हेमंत सरकार में ऐसे ही अपराधियों का बोलबाला है।’

एक अन्य ने लिखा, ‘क्या यही राहुल गांधी के मुहब्बत की दुकान है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किसी तरह पार्टी को खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं और ये लोग इस तरह पार्टी को और डूबा रहे हैं।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘क्या हेमंत सरकार में कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों को गुंडागर्दी करने का लाइसेंस मिला हुआ है? पुलिस जल्दी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?’