गौतमबुद्ध नगर के जेवर विधानसभा सीट से विधायक धीरेंद्र सिंह साइकिल चलाते हुए गिर पड़े और चोटिल हो गए। खबरों के अनुसार, 30 जुलाई की शाम को विधायक साईकिल चला रहे थे, तभी तेज बारिश हुई। बारिश से सड़क पर पानी भर गया और विधायक गड्ढा देख नहीं पाए। साइकिल के गड्ढे में जाने से वो गिर गये और उन्हें गंभीर चोट लगी है। सोशल मीडिया पर लोग अब सरकार की खिंचाई कर रहे हैं।
साइकिल चलते वक्त गड्ढे में गिरे विधायक, लगी गंभीर चोट!
विधायक धीरेंद्र सिंह के चोटिल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भारती करवाया गया। बताया गया कि उनके कंधे में चोट आई है। एक ऑपरेशन भी हुआ है। अब उनकी हालत ठीक है। हालांकि बारिश के दौरान गड्ढे में गिरकर चोटिल हुए विधायक के कंधे पर बंदूख रखकर अब कुछ लोग सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
विधायक के चोटिल होने पर लोगों ने उठाये ऐसे सवाल
कादिर कुरैशी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने का नारा देने वाली भाजपा सरकार के जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह खुद साइकिल चलाते वक्त बीच सड़क में गड्ढे में गिर गये और हड्डी टूट गई है।’ एक यूजर ने लिखा ‘लेकिन सरकार तो दावा करती है कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं तो विधायक जी कैसे चोटिल हो गए?’
अनिल कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जेवर से भाजपा विधायक श्री धीरेंद्र सिंह जी साइकिल चलाने के दौरान सड़क पर गड्ढा आने से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनके पैर की हड्डी टूट गई है। मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। लेकिन क्या कोई बतायेगा कि सड़क केंद्र सरकार की थी या राज्य सरकार की?’
ट्वीट कर विधायक ने दी जानकारी
हालांकि विधायक ने धीरेंद्र सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि “शनिवार शाम को, मैं अपने नियमित रूटीन के तहत साइकिलिंग कर रहा था। अचानक तेज बारिश होने लगी और साइकिल फिसल गई। जिसकी वजह से मुझे कुछ चोटें आई हैं। मैं पूरी तरह सामान्य हूं। आप लोगों की दुआओं का सदैव आभारी रहूंगा।” खबरों की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी फोन कर धीरेंद्र सिंह से बातचीत की और तबियत को लेकर जानकारी ली है।