बिहार में जदयू की तरफ से मीट -चावल भोज का आयोजन किया, मुंगेर में हुए जेडीयू के इस आयोजन पर अब सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि इस अयोजन के बाद से ही शहर में कुत्ते गायब हो गए हैं। अब इस मामले की जांच हो कि इस भोज में किन जानवरों के मांस परोसे गए।
बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कही ये बात
विजय सिन्हा ने कहा कि मामला बड़ा ही गंभीर हैं, जेडीयू के मटन पार्टी में हजारों लोगों को किन-किन जानवरों का मांस खिलाया गया, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके बाद भी बीमारी भी फ़ैल सकती है। खबर मिली है कि मुंगेर से हजारों कुत्ते गायब हो गए हैं। शराब परोसे जाने पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि शराब परोसा गया या नहीं, ये भी जांच का विषय है।
जदयू नेता ललन सिंह ने किया था आयोजन
जदयू के राष्ट्रीय ललन सिंह ने मुंगेर में भोज का आयोजन किया था, दौरान लोगों को मटन और चावल परोसा गया था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, भीड़ इतनी अधिक हो गई कि लोग बेकाबू हो गए और भोज के दौरान लाठी-डंडे भी चले। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं अब भाजपा की तरफ से इस भोज पर सवाल उठाये गये हैं।
@Akhilesh77300 यूजर ने लिखा कि नेता जी को तुरंत “कुत्ता संरक्षक पार्टी” बनाकर कुत्तों के हित की लड़ाई लड़नी चाहिये। वैसे भी धर्मेंदर जी पहले ही अपनी फिल्मों में कुत्तों का बहुत सारा खून पी चुके हैं। राघव कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि सभी भाजपाई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को केंद्र के द्वारा गली गली कुत्ते गिनने का काम मिला है। उसी टीम में विजय जी शामिल हैं। विजय नाम के यूजर ने लिखा कि लगता है कि इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।
@firozmd24 यूजर ने लिखा कि झूठ नहीं मिलना चाहिए। अभी यूट्यूबर मनीष कश्यप इसी मामले में जेल गया है। राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि बिहार के लिए इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है । बस यही गंभीर मामला है। एक यूजर ने लिखा कि अगर यह सच है तो हमारे शहर में भी जेडीयू को मीट-भात भोज का आयोजन करना चाहिए।