बिहार (Bihar) के गोपालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) के वारंटी बेटे आशीष मंडल (Ashish Mandal) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में जेडीयू विधायक (JDU MLA) का बेटा धमकी भरे अंदाज में कह रहा है कि वह किसी से डरता नहीं है, क्योकि वह विधायक का बेटा है। इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) नीतीश सरकार (Nitish Government) पर कई तरह के सवाल उठा रहे है।
जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने कही यह बात
गोलीबारी कांड में आरोपी आशीष मंडल का क्रिसमस मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो आशीष मंडल कह रहा है,” मैं गोपाल मंडल का बेटा हूं, वह भी किसी से नहीं डरते और मैं भी किसी से नहीं डरता। किसी चीज की जरूरत हो तो वह हर समय तैयार हैं।” जिसके बाद आशीष मंडल ने वहां खड़े लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि सभी अपना ख्याल रखें।
वायरल वीडियो पर भड़के लोग
@AnuragChaddha नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया,”मार-पीट और गोली चलाने के आरोपी JDU विधायक का बेटा आशीष मंडल जिसके ख़िलाफ़ वारंट जारी है, खुले में दबंगई दिखा रहा है।” @Ghanshyamdev3 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- पापा विधायक हैं का दावी रखने वाले को पुलिस उठा लिया। @iSinghRahul_IND नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”पुलिस कैसे अरेस्ट करे वो तो खुद इसके सिक्योरिटी में लगी है।”
@UtkarshSingh_ नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- गोलीकांड के आरोपी आशीष मंडल को डर नहीं लगता। पापा गोपाल मंडल विधायक हैं इनके।@SSP2805 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”ऐसा क्या हैं करते जो नहीं किसी से डरते, ऐसे दावे तो सिर्फ अंधभक्त ही किया करते।” @Saurabh10010788 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- बिहार को अब तो बिलकुल ही मजाक बना कर रख दिया है। शुभम शुक्ला नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”गजब का तमाशा है, एक अपराधी खुलेआम घूम रहा है और नीतीश की पुलिस सो रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने आशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। जेडीयू विधायक के बेटे पर जमीन विवाद में मारपीट और गोलीबारी करने का आरोप है। बता दें कि 15 दिसम्बर को आशीष मंडल के साथ किसी का जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी लड़ाई में आशीष ने कथित तौर पर गोली चलाने के साथ दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की थी। इस घटना में एक महिला सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।