JCBKiKhudayi: सोशल मीडिया पर कब, क्या ट्रेंड करने लगे, कोई नहीं जानता है। हाल ही में कुछ दिनों से JCBKiKhudayi ट्रेंड में जारी है। यूजर्स भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से लेकर केजरीवाल तक से मजे ले रहे हैं। वर्ल्ड कप 2019 को लेकर चल रहे प्रैक्टिस मैच में जैसे ही धोनी ने केएल राहुल के साथ साझेदारी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा, भारतीय क्रिकेट प्रशंसक उनके प्रदर्शन को जेसीबी के साथ जोड़कर मजे लेने लगे। धोनी के ड्रेस के अनुसार जेसीबी की तस्वीर वायरल होने लगी।

#JCBKKhudayi ट्रेंड तब शुरू हुआ जब एक ट्विटर यूजर ने यू-ट्यूब पर अपलोड जेसीबी एक्सकेवेटर के वीडियो और उसे देखने वालों की संख्या देखी। इसके बाद टि्वटर यूजर जेसीबी की खुदाई करने के जो वीडियो यू-ट्यूब पर डाले गए थे, उसे देखने वालों की संख्या का स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट किया। देखते ही देखते जेसीबी की खुदाई सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा। एक से बढ़कर एक फनी पोस्ट शेयर किए जाने लगे।

टि्वटर यूजर्स ने अरविंद केजरीवाल से लेकर @sweetybliss11 ने जेसीबी की तस्वीर के साथ लिखा, “भीड़ का हिस्सा नहीं, भीड़ का कारण बनो। जेसीबी।” @san_deepk ने जेसीबी की खुदाई का वीडियो देखने वालों की खंख्या का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, “भारत की बेरोजगारी के पीछे की वजह।”


@delhichatter ने अरविंद केजरीवाल को जेसीबी का ड्राईवर दिखाते हुए तस्वीर शेयर किया।

@Being_Humor ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल से कुछ कह रहे हैं और लिखा, “तेरी रैली में भीड़ नहीं आ रही। एक काम कर जेसीबी से पूरी दिल्ली खोद दे।” @delhichatter ने लिखा, “साफ बोलो भाई, जेसीबी की खुदाई देखने का चस्का लग गया है।”