तेल कंपनियों की तरफ से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी की जा रही है। 28 मार्च को पेट्रोल के दाम 28 से 32 पैसे तो डीजल के दाम भी 33 से 37 पैसे तक बढ़े हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 99.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। विपक्ष के नेता सरकार पर हमलावर है। जयंत चौधरी ने भी सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है।

जयंत चौधरी ने कसा तंज: जयंत चौधरी ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि “सुना है पेट्रोल पंपों से मोदी जी की हंसती हुई तस्वीरें हटाईं जा रही हैं।” ट्विटर पर किए गये इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मुकेश पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि “ऐसे राजनीति नहीं कर पाओगे जयंत, जनता की नब्ज पकड़ना इतना आसान नहीं है। कभी सोचा आपने कि मोदी के कड़े फैसलों को भी जनता स्वीकार कर लेती है जबकि आप लोगों के लॉलीपॉप का भी अब जनता पर कोई असर नहीं होता। कृपया अपने अंदर बदलाव लाएं।”

लोगों ने दीं ऐसी प्रतिक्रियाएं: रोहित सिंह यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “पेट्रोल पंपों से साहब की हंसती हुई तस्वीरें इसलिए हटाईं जा रही हैं क्योंकि अब हर रोज डीजल पेट्रोल के दाम जो बढ़ाना है।” कौशल मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “रस्सी जल गई पर ऐंठन नही गई अभी भी जयंत की, वैसे ठंड लग रही है ना।”

सौरभ कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “पांच साल अब ऐसा ही करो क्योंकि विपक्ष का कार्य ही यही होता है लेकिन कुछ चीजों को पढ़ लीजिए, फिर बोला कीजिए। हर चीज का दोष मोदी को देना ठीक नहीं है। बंगाल में दस लोगों को जला दिया उसके लिए आवाज नही निकल रही है किसी की।” मंगूसिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “सुना है कांग्रेस व उनके सहयोगी दलों की रोती हुए तस्वीर लगाई गई है।”

निमेश शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि “हां, मैने भी सुना है कि मोदी जी कि तस्वीर हटा कर जयंत जी की तस्वीर को लगाया जायेगा।” सुनील गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि “फोटो ही हटी है ना, तुम्हें तो 5 सालों के लिए समूल रुप से हटा दिया गया है। शायद उसके बाद भी दलबदलुओं को मौका ना मिले।”

एक अन्य यूजर ने लिखा कि “आम जनता को तो बर्बाद कर ही दिया मोदी सरकार ने। मोदी की पेट्रोल पम्प पर हंसती हुई तस्वीर जले पर नमक छिड़कने का काम करती है।” प्रदीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “कुछ लोगों को मोदीजी के कारण नींद भी नहीं आती।” सुनील कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “यूपी की जनता ने इस चुनाव में हंसी और अहंकार दोनों को अच्छी तरह उतार दिया, अभी भी कोई कसर बाकी है क्या?”