लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर बवाल आज भी जारी है। आशीष मिश्रा को कोर्ट से जमानत मिल गई है वो अभी जेल से बाहर है। इसी बीच इस मामले के गवाह पर हमला हुआ तो जयंत चौधरी ने सीएम योगी पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर जयंत चौधरी के ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाये दे रहे हैं।

वकील रमन ढाका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “लखीमपुर किसान नरसंहार में एक और गवाह हरदीप सिंह पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया है और गवाही देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।” इस को रिट्वीट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा कि “टेनी की बेल योगी जी इसलिए चाहते थे।”

राजा चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाजपा कुछ भी कर सकती है! अगर जीना है तो चुप रहो! अगर मरना है तो लड़कर मरो।’ कृष्ण गोपाल चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जयंत सिंह जी अभी भी लखीमपुर की बातें कर रहे हो विपक्ष 8 की 8 सीट हार गया है। इसके बाद भी आप लखीमपुर को लेकर बैठे हैं। कौन सही है, कौन गलत है। इसका जवाब तो वहां की जनता ने चुनाव में दे दिया है। कुछ सोचो अपनी पार्टी के वजूद को बचाने के लिए।’

शाहनवाज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसके लिए विपक्ष ही जिम्मेदार होगा।’ नावेद खान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘चल क्या रहा है देश मै सब मौन हैं। आकाश यादव ने लिखा कि ‘आप और अखिलेश यादव से ही अब जनता को उम्मीद है। आप भी अब स्थिति को बदल सकते हैं।’ अंकज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘विपक्ष में रहकर ज्यादा जागरूक हो गए हैं। ऐसे ही जागरूक बने रहिए, हमेशा विपक्ष में ही रहिए।’

यामिन अंसारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर भाजपा का गुंडा मंत्री सत्ता की हनक में गवाहों पर हमला कर रहा है और सरकार संज्ञान न ले तो फिर अदालत को एक्शन लेने चाहिए।’ विक्रम सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गुंडाराज मे ऐसा ही होता आया है, जब तक जनता जागरूक नहीं होगी,तब तक नेता लोग ऐसे ही हिंसा करवाते रहेंगे।’

बता दें कि लखीमपुर में किसान आंदोलन के लिए निकाली गई एक रैली में मौजूद किसानों को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र अजय मिश्रा पर गाड़ी से कुचलने का आरोप है। किसान नेता लगातार आशीष मिश्रा को मिली जमानत का विरोध कर रहे हैं।