जया किशोरी मशहूर कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वह देश-दुनिया में भागवत कथा के जरिये आध्यात्म का रास्ता तो दिखाती ही हैं। अपने प्रेरक विचारों के माध्यम से जिंदगी की तमाम उलझनों-परेशानियों से निकलने का हल भी बताती नजर आती हैं। जया किशोरी ‘आधुनिक मीरा’ के नाम से भी चर्चित हैं।

जया किशोरी के प्रशंसकों की तादाद लाखों में है। अकेले इंस्टाग्राम पर उनके करीब 30 लाख फॉलोअर हैं। फेसबुक-यूट्यूब पर भी अच्छे-खासे फॉलोअर और सब्सक्राइबर हैं। इन सोशल प्लेटफॉर्म्स पर वे अक्सर अपने प्रेरक विचार साझा करती हैं, जिनसे काफी प्रेरणा मिलती है।

मसलन- किसी कठिनाई से कैसे निकलें, कठिन समय का सामना कैसे करें, समय का सही उपयोग कैसे करें या खुद का मूल्य कैसे समझें। आज हम आपको उनके जया किशोरी के 10 ऐसे मोटिवेशनल कोट्स बताने वाले हैं, जिनसे आपके जीवन में काफी बदलाव आ सकता है। आप उन्हें पढ़कर सकारात्मक महसूस करेंगे और जीवन को नए नजरिये से देखने का रास्ता मिल सकता है।

1 – ”संघर्ष आपको जीवन में मजबूत बनाता है, कमजोर नहीं”
2 – ”समय पर बुद्धि और बल तो अपना ही काम आता है”
3 – ”तुमसे नहीं होगा, बस इस बात को पलटना है”
4 – ”जो खो चुके हो उसे भूल जाओ, जो पाना चाहते हो बस उसपर काम करो”
5 – ”कल कल करने वालों के काम भले ही आ जाएं, लेकिन उनका कल कभी नहीं आता”
6 – ”सीखो सबसे, तुलना किसी से मत करो”
7 – ”आपके शब्दों का चयन दर्शाता है कि आपकी परवरिश कैसी हुई है”
8 – ”ऐसी शिक्षा किस काम की जो आपसे आपकी सरलता छीन ले”
9 – ”उड़ान हमेशा ऊंची रखो और नजरे हमेशा नीची रखो”
10 – ”भूल को भूल जान लेना ही समझदारी है”

बता दें कि साल 1995 में जन्मीं जया किशोरी महज 7 साल की उम्र से ही आध्यात्म से जुड़ गई थीं। दीक्षा लेने के बाद उनका नाम जया शर्मा से जया किशोरी पड़ गया। उन्होंने बचपन में ‘नानी बाई रो मायरा’ और ‘श्री मद्भागवत कथा’ करना शुरू किया।

जया किशोरी की कथाओं को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं। लोगों को उनकी 7 दिन लंबी श्रीमद्भगवत कथा और 3 दिन लंबी नानी बाई रो मायरा सुनना बेहद पसंद है। किशोरी जी अब तक 350 से भी ज्यादा कथा कर चुकी हैं।