बारिश से इंसानों पर ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी प्रभाव पड़ता है। बाढ़ के कारण जानवर जंगल छोड़कर रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं। वैसे जंगली जानवरों का जब भी इंसानों से आमना सामना होता है तो दोनों एक दूसरे से बचने की कोशिश करते हैं लेकिन जापान में भारी बारिश के बाद हिरण और इंसान एक साथ नजर आए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि बारिश से बचने के लिए इंसान एक इमारत के नीचे खड़े हैं। उसी जगह पर कई हिरण भी खड़े और बैठे हैं। ना हिरण वहां से भागने की कोशिश कर रहे हैं और ना ही इंसान उन्हें तंग कर रहे हैं। वीडियो जापान के शहर नारा का बताया जा रहा है, जहां भारी बारिश के बाद यह अद्भुत नजारा देखने को मिला।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @YooHoodY ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वाह, मैं एक दिन यहां जाना चाहता हूं, मुझे बारिश बहुत पसंद है. जहां मैं रहता हूं, वहां मुश्किल से ही बारिश होती है और मैं इससे परेशान हो जाता हूं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जानवरों और मनुष्यों के बीच ऐसे संबंध को देखना वास्तव में बड़ा अद्भुत है, जहां हिरण लोगों की उपस्थिति में सुरक्षित और सहज महसूस करते हैं। यह इस बात का गजब उदाहरण है कि मनुष्य किस प्रकार वन्य जीवन के साथ शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रह सकते हैं।’
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जापान, पृथ्वी पर सबसे अमीर देशों में से एक है। इसके बावजूद लोग और हिरण एक ही स्थान पर एक साथ भारी बारिश से बचाव कर रहे हैं, कमाल है।’ @Jacquel6176 नाम के यूजर ने लिखा, ‘ऐसा ही होना चाहिए है। जब जानवर खराब मौसम से बचना चाहें तो वे इंसानों के साथ जगह साझा करने से ना डरें।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जापान और उसके लोग, संस्कृति, इतिहास, शिक्षा मंत्रमुग्ध कर देने वाली है, यह मुझे हमेशा आकर्षित करती है, अन्य देशों से बहुत अलग है।’
वीडियो को ट्विटर पर @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे करीब 15 मिलियन लोगों ने देखा है। लगातार यह इस वीडियो को देखने वाली की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वीडियो को 47.3K लोगों ने रिट्वीट और 269.2K लोगों ने लाइक किया है।