जामनगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह सरेआम मेयर पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं मेयर भी लगातार रिवाबा को जवाब दे रही है। सांसद ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन मामला शांत नहीं हुआ और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
आखिर क्यों आगबबूला हो गईं रिवाबा?
मामला जामनगर के लखोटा झील का बताया जा रहा है। रिवाबा के अलावा बीजेपी सांसद पूनमबेन मैडम, मेयर बीनाबेन कोठारी के साथ ही कई अधिकारी और प्रशासन से जुड़े मौजूद थीं। इस दौरान मेयर और रीवाबा जाडेजा के बीच किसी वजह से बहस हो गई। बीजेपी सांसद समेत तमाम अधिकारियों ने उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन दोनों के बीच कहासुनी होती रही।
‘शातं रहो, ज्यादा होशियार मत बनो’
रिवाबा को शांत करने के लिए सांसद पूनमबेन आगे आईं और रिवाबा को समझाने की कोशिश की लेकिन नाराज रिवाबा जडेजा ने उनकी भी नहीं सुनी और उन्हें भी सुना दिया। रिवाबा को यह कहते हुए सूना जा सकता है कि ‘शातं रहो, ज्यादा होशियार मत बनो’। वह कह रही है कि आपही ये सब कर रही है, इसे शांत करें। बता दें कि जिला पुलिस प्रमुख प्रेमसुख डेलू ने जब हस्तक्षेप किया तब मामला शांत हुआ।
हालांकि अब सोशल मीडिया पर रिवाबा का यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आज कल ये क्या हो गया है? जो संस्कारी लोगों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। लेकिन इन संस्कारी लोगों से निवेदन है कि चुनाव के समय यही रूप रखें, ताकि जनता कंफ्यूज ना हो।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आखिर सांसद पर विधायक क्यों भड़क रही हैं? यह पद की कोई गरीमा है या नहीं?’
@ghoshi_manjeet ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये विधायक रिवाबा जडेजा हैं। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी हैं और सांसद और मेयर पर चिल्ला रही हैं , ऐसा पैसा और पद किस काम का जिसमें बड़ों का सम्मान करना ही ना आता हो।’ एक अन्य ने लिखा, ‘भाजपा के तीन जनप्रतिनिधियों के बीच हुई कहासुनी के बाद भाजपा में हलचल तेज हो गई है। क्या ये गुजरात भाजपा में गुटबाजी का स्वरुप है।’