कश्मीर में पत्थरबाजों पर कराए गए आजतक के सर्वे पर बहस के दौरान एमएलए इंजीनियर राशिद ने टीवी डिबेट पर बोल दिया कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है। राशि ने बीजेपी की प्रवक्ता को जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है और आपको कश्मीरियों से ज्यादा गाय की पड़ी हैं। हालांकि उनकी इस बात पर बेहस काफी गर्मा गई। इंजीनियर राशिद कश्मीर के निर्दलीय विधायक है। राशिद इससे पहले भी अपने कामों और नारों के कारण सुर्खियों में रहते रहे हैं। इससे पहले गोमांस और कश्मीर पर अपने बयान के कारण राशिद पर स्याही भी फेंकी गई थी। उन्होंन बीफ पार्टी के आयोजन का ऐलान किया था इसके बाद दिल्ली में उन पर स्याही फेंकी गई थी। इसके अलावा राशिद आतंकी बुरहान की याद में भी कार्यक्रम कर चुके हैं। तो वहीं जम्मू कश्मीर सरकार ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की उपस्थिति वाले एक कार्यक्रम में एक महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ‘आजादी’ के नारे लगाने की घटना की जांच का आदेश दिया है ।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सरकार ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सचिव-आयुक्त शैलेंद्र कुमार को उन हालात की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया है जिस वजह से कल एसकेआईसीसी में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हंगामा हुआ और माहौल बिगड़ा।’’ स्वयंसहायता समूह की महिला सदस्यों के आजादी के नारे और हवा में कुर्सियां लहराने के हंगामेदार दृश्यों के कारण महबूबा को आयोजन स्थल से जल्द निकलना पड़ा ।
प्रवक्ता ने बताया कि जांच अधिकारी 15 दिन के भीतर अपनी सिफारिशों सहित जांच रिपोर्ट सौंप देंगे।
Kashmir is not a part of India: Engineer Rashid
Watch the full episode of #TTP with @AnjanaOmKashyap: https://t.co/Dpk0OfIoRt#ITVideo pic.twitter.com/NiTJJ5UDPD— IndiaToday (@IndiaToday) May 17, 2017

