पूरे देश के साथ ही जम्मू कश्मीर में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बड़ी संख्या में लोग इस उत्सव में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि बख्शी स्टेडियम में इतनी भीड़ 20 साल में कभी एकत्रित नहीं हुई। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग समारोह में शामिल होते दिखाई दे रहे हैं।

बड़ी संख्या में लोग समारोह में हुए शामिल

समाचार एजेंसी ANI द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि बख्शी स्टेडियम में मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने लिए बड़ी संख्या में लोग लाइन लगाकर खड़े हैं। वह उत्सव में शामिल होने के लिए एंट्री पाने के लिए लाइन में हैं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया तो लोग उनकी खिंचाई करने लगे।

उमर अब्दुल्ला ने पूछा सवाल- कब होगा चुनाव?

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “उत्कृष्ट, यह लोग विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए लाइन में खड़े होने की उम्मीद कब तक कर सकते हैं?” उमर अब्दुल्ला पूछ रहे थे कि जम्मू कश्मीर के लोग विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए लाइन में कब खड़े होंगे? सोशल मीडिया पर लोग उनके इस ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आपको इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, वे स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, उन्हें ऐसा करने दीजिए।’ @iUtkarshNeil यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि आप खुश नहीं हैं कि लोग स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, है ना सर?’ एक अन्य ने लिखा, ‘बस चुनाव चुनाव चुनाव और चुनाव ही याद रहता है। सत्ता कैसे मिले, रात में नींद भी नहीं आती होगी।’

@IPandita ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘चुनाव महत्वपूर्ण नहीं है, जम्मू कश्मीर में शांति और विकास प्राथमिकता होनी चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसा दिखाई दे रहा है कि जम्मू कश्मीर के लोग एलजी के शासन में ही खुश हैं, उन्हें कोई सरकार नहीं चाहिए।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अब्दुल्ला जी सब होगा, थोड़ा सब्र तो रखिये।’