गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के लिए सोमवार को संसद में कुछ अहम बदलावों का ऐलान किया। अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प रखा। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। इसमें सिर्फ एक खंड रहेगा। उन्होंने जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन का विधेयक पेश किया। जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया। लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा।
अमित शाह के इस ऐलान के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर पर लिए फैसले का हम समर्थन करते हैं। उम्मीद करते हैं कि ये राज्य के विकास और वहां शांति बहाली के लिए काम आएगा।
इसके कुछ मिनटों बाद ही कुमार विश्वास ने ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने लिखा- दिल पर चट्टान रख कर ट्वीट कर रहे हो ना बौने? हमने जब सेना के समर्थन में वीडियो बनाया तब तो अपने घर पर पालित अमानती कुत्तों से हमको घेर कर मारने की कह रहे थे,अब क्या हुआ? चादर फटी तो प्रसाद लूटने आ गए सबूत मांगने वाले? इतिहास का कूड़ेदान हर दग़ाबाज़ देशद्रोही की प्रतीक्षा में है।
कुमार विश्वास के इस ट्वीट को अरविंद केजरीवाल से जोड़कर देखा जा रहा है। लोग कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल को ट्रोल भी कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि बौना आज सबूत नहीं मांगेगा क्या?
ये दिल्ली को पूर्णराज्य बनाने की मांग कर रहा था मोदी जी ने एक और केंद्र शासित प्रदेश खड़ा कर दिया
— STALKER (@TheRobustGandhi) August 5, 2019
बौने को हैंडसम, पेंचकस्बाज़ और सांड ने बताया है कि कश्मीर में आम आदमी पार्टी की लहर/ आंधी/ तूफान/ सुनामी चल रही है। दिल्ली हारे तो भी कश्मीर के मुख्यमंत्री की कुर्सी तो है ही बौने के लिए। इसलिए खुशी में समर्थन कर रहा है।
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) August 5, 2019
हालांकि कुमार विश्वास के ट्वीट की भाषा पर बहुत से यूजर्स उन्हें ही उल्टा सीधा भी बोल रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि खुद को हिंदी का कवि कहने वाले शख्स की ऐसी भाषा।
भाषा देखो हिंदी साहित्य के होनहार छात्र कि वाह
ऐसे ही तनाव भरी जिंदगी जीने कि आदत रही तो
आगरा के दरवाजे जल्द आपके लिए खुल जाएंगे महाशय
— छी न्यूज़ (@RoflKhera) August 5, 2019
Now I m sure that u r the worst person in the world n @ArvindKejriwal is right to take decision abt u …. plz learn from @AmitShah abt DOSTI
— Deshbhakt Adv Pranav Thakkar(Chandarana) (@Advpranavthakka) August 5, 2019
Kya hai ye insaan… Matlab soch dekho… Kitna girega ye… Khud ko kavi bolta hai… Lauchhan sahi na lag rahe iske.
— Vinod (@VinodAg72646977) August 5, 2019
बता दें कि कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में थे। लेकिन पिछले साल अरविंद केजरीवाल और उनके बीच अनबन की खूब खबरें सामने आईं। कुमार विश्वास भी कई बार सार्वजनिक मंचों से केजरीवाल पर निशाना साध चुके हैं।