रील बनाने का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। लोग रील बनाने के लिए नियम कायदे को भी दरकिनार कर रहे हैं। कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हो रही है लेकिन इसके बावजूद कानून तोड़कर रील बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पंजाब पुलिस की जिप्सी पर चढ़कर एक लड़की द्वारा रील बनाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो जालंधर का बताया जा रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इंस्पेक्टर के सामने एक लड़की पुलिस की जिप्सी पर बैठकर वीडियो बना रही है और डांस कर रही है। इसके बाद वह वहां मौजूद पुलिसकर्मी से बातचीत करती भी दिखाई दे रही है। वीडियो खत्म होने से पहले लड़की पुलिस की गाड़ी में बैठती भी दिखाई दी।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसर्मी पर गिरी गाज

वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस को ट्रोल किया जाने लगा। पुलिस की जिप्सी पर बैठकर वीडियो बनाए पर सवाल उठाए गये तो पंजाब पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आए। बताया गया वीडियो में दिखाई दे रहा पुलिसकर्मी जालंधर के एक थाना का प्रभारी (SHO) है, जो थाना डिविजन 4 के प्रभारी अशोक कुमार हैं। इस मामले में उनका ट्रांसफर कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

रौनक नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वीडियो बनाकर अपलोड करने में क्या प्रॉब्लम है?’ एक ने लिखा, ‘इस लड़की ने पुलिस की जिप्सी के साथ रील नहीं बनाई बल्कि जिप्सी पर चढ़कर रील बनाई है भाई।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जब अमेरिका या कनाडा में पुलिसकर्मी जनता के प्रति मित्रता वाला व्यवहार देखते हैं तो हम सभी आश्चर्यचकित होते हैं और उनकी तारीफ करते हैं लेकिन यही भारत में पुलिसवाले कर दें तो लोग बवाल कर देते हैं।’

एक अन्य ने लिखा, ‘भारत में एक पुलिसकर्मी का एक महिला के साथ अच्छा व्यवहार लोगों को कितना घृणित लग रहा है, पुलिस वाले की हिम्मत कैसे हुई कि वह महिला के प्रति असभ्य या सख्त नहीं हुआ। अरे यार पाखंड की भी सीमा होती है।’ एक ने लिखा, ‘पुलिस की जिप्सी पर बैठकर रील बनाने वाले इस लड़की को सबक सिखाया जाना चाहिए।’

बताया जा रहा है कि ये लड़की पहले भी अपने रील्स को लेकर विवादों में आ चुकी है। हालांकि इस बार इस लड़की ने वीडियो को शेयर कर पर माफी मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की ने कहा, “मैंने तो सिर्फ नॉर्मली वीडियो डाली थी। मुझे नहीं पता था कि इतना विवाद हो जाएगा। गलती से वीडियो डाल दी, जिसे वायरल कर दिया गया।”