लंबे समय तक कांग्रेस के नेता रहे जयवीर शेरगिल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद से ही जयवीर शेरगिल कांग्रेस पर तीखे हमले कर रहे हैं और पार्टी में ‘चमचागिरी’ करने वाले लोगों की ताजपोशी किए जाने का आरोप लगाया है। इस्तीफा देने के लिए मीडिया से बात करते हुए शेरगिल ने कहा कि मैंने सोच समझकर अपना फैसला लिया है!
कांग्रेस पर जयवीर शेरगिल ने कसा तंज
जयवीर शेरगिल ने कहा कि ये सब अचानक नहीं हुआ। मैंने यह निर्णय कांग्रेस में दो तरह के लोग है। एक वो जिनका घर कांग्रेस है और दूसरे वो जिनका घर कांग्रेस से चलता है। जिनका घर कांग्रेस से चलता है उनकी आज वाहवाही हो रही है। उनकी ताजपोशी हो रही है। शेरगिल ने कांग्रेस को छोड़ने के तीन कारण गिनाते हुए पार्टी पर तंज कसा है।
कांग्रेस छोड़ने के गिनाए तीन कारण
जयवीर ने कहा कि पहला-कांग्रेस के निर्णय युवाओं की अपेक्षाओं और जनहित में नहीं बल्कि कुछ लोगों के हित में लिए जा रहे हैं। दूसरा- जो लोग चमचागिरी, वाहवाही और वास्तविकता पर पर्दा डालने का कम कर रहे हैं। सिर्फ उनकी ताजपोशी हो रही है जो पार्टी का फंड भी इस्तेमाल नहीं करते, उनको दरकिनार किया जा रहा है। तीसरा अरमान के लिए स्वभिमान से समझौता नहीं कर सकते है, सोनिया जी का आभार, आज तक उन्होंने जो भरोसा जताया।
न्यूज24 से बात करते हुए जयवीर शेरगिल ने कहा कि मैंने, हमेशा जब-जब देशहित की बात हुई तो मैं कांग्रेस में रहते हुए नरेंद्र मोदी जी का समर्थन किया था। जब वो भारत के लिए बोलते हैं तो समर्थन किया हूं तो उनका विरोध भी किया हूं। शेरगिल ने अटल जी को अपना सबसे पसंदीदा नेता बताया। साथ ही कहा कि अब वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है, तीर कमान से निकल चुका है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के दो दिग्गजों गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी में इस महीने तीसरा इस्तीफा जयवीर शेरगिल का सामने आया है। 39 वर्षीय जयवीर शेरगिल कांग्रेस के सबसे युवा प्रवक्ताओं में से थे। वह काफी समय से पार्टी में साइड लाइन रहे थे। शेरगिल वकील हैं और पार्टी के प्रमुख युवा चेहरों में से एक रहे हैं।