नए साल का जश्न मनाने के लिए अगर आप भी जैसलमेर जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। राजस्थान का यह जिला पिछले कुछ सालों में टूरिज्म के मामले में लोगों की टॉप चॉइस बना हुआ है। सर्दियों के मौसम में लोग यहां की खूबसूरती, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को देखने के लिए आते हैं, लेकिन यह जगह अब बहुत अधिक भीड़भाड़ वाली जगह हो गई है।
जैसलमेर संभलकर जाएं
सोशल मीडिया ने जैसलमेर को इतना फेमस कर दिया है कि नए साल से पहले ही यहां पर पर्यटकों की भीड़ काफी बढ़ गई है जिसका असर वहां के रूम रेंट पर देखने को मिल रहा है। अक्सर वीकेंड पर भी जैसलमेर में इतनी भीड़ होती है कि वहां कमरे मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी नए साल पर वहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो जरा संभलकर जाइएगा नहीं तो आपको भी इस वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला की तरफ मुसीबत झेलनी पड़ सकती है।
महिला को 3 घंटे बाद मिला कमरा
इस वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला ने उन लोगों को यह वॉर्निंग दी है जो जैसलमेर जाने का प्लान कर रहे हैं। महिला का कहना है कि इस समय जैसलमेर मत आना क्योंकि इस महिला के साथ अनुभव ही कुछ ऐसा हुआ है। वायरल वीडियो में महिला ने दावा किया है कि उसे जैसलमेर में 3 घंटी की कड़ी मशक्कत के बाद एक कमरा मिला जिसका किराया 10 हजार रुपए (एक दिन का) था। महिला ने वीडियो में उस रूम की हालत भी दिखाई है जिसके लिए उसने 10 हजार रुपए पे किए।
कमरे की हालत देख आप भी हो जाएंगे हैरान
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने जो रूम 10 हजार का लिया है उसकी हालत बहुत खस्ता है। जगह-जगह सीलन है और गंदगी है। बाथरूम भी साफ नहीं है। AC कमरे के अंदर ही रखा हुआ है। कमरे का साइज भी बहुत छोटा है। 10 हजार के रेट में अच्छे खासे होटल में कमरा मिल जाता है, लेकिन जैसलमेर से सामने आए इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। वीडियो में महिला की गोद में एक बच्चा भी है।
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
वायरल वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं ईमानदारी से आपको सलाह दूंगी कि इस समय जैसलमेर न आएं!!” वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ यूजर्स ने भी जैसलमेर में हो रही भीड़भाड़ को लेकर नाराजगी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा है कि मैं जयपुर से हूं पर कभी जैसलमेर नहीं गया, पता नहीं लोगो को वहां जाने की क्या चूल मची है, 2 ट्रॉली मिट्टी की अपने घर में डलवा लो वही जैसलमेर बन जायेगा।
एक और अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- भेड़ चल के कारण लोग जैसलमेर में उमड़ रहे हैं जबकि जैसलमेर में नंगे नाच के अलावा कुछ भी नहीं है जो ऐतिहासिक धरोहर है उस पर भी कुछ लोगों ने अपना नियंत्रण स्थापित कर रखा है पर्यटन के लिए आए हुए लोगों के साथ बदसलूकी जैसलमेर में आम हो गई है।
