कांग्रेस नेता जयराम रमेश और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच ट्विटर पर वार- पलटवार हुआ तो लोग भी कई तरह के रिएक्शन देते हुए चुटकी लेने लगे। दरअसल, जयराम रमेश ने सिंधिया द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर किये गए कटाक्ष पर जवाब दिया था। जिसमें उन्होंने सिंधिया पर हमला बोला था। इस बीच दोनों सोशल मीडिया पर ही एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने लगे।
जयराम रमेश ने सिंधिया और गुलाम नबी आज़ाद पर बोला था हमला
जयराम रमेश ने सिंधिया और गुलाम नबी आज़ाद पर निशाना साधते हुए कहा था,’गुलाम नबी आजाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों ही कांग्रेस सिस्टम और पार्टी नेतृत्व के बड़े लाभभोगी रहे हैं लेकिन अब हर गुजरते दिन के साथ… वे प्रमाण देते हैं कि इस उदारता के वे योग्य नहीं थे। वे अपना असली चरित्र दिखा रहे हैं, जिसे उन्होंने इतने लंबे समय तक छुपा कर रखा था।’
सिंधिया ने दिया जवाब
जयराम रमेश के इस ट्वीट के जवाब में सिंधिया ने कहा कि मुंह में राम बगल में छुरी। आपके ऐसे वक्तव्य साफ दर्शाते है कि कितनी मर्यादा व विचारधारा कांग्रेस में बची है। वैसे भी आप केवल स्वयं के प्रति समर्पित हैं। इसी से आपकी राजनीति जीवित है। मैं और मेरा परिवार हमेशा जनता के प्रति जवाबदेह रहें है।
जयराम रमेश ने सिंधिया पर परिवार पर साधा निशाना
जराम रमेश ने सिंधिया पर परिवार पर निशाना साधते हुए सवाल किया,’क्या वह झांसी की रानी पर सुभद्रा कुमारी चौहान की अमर कविता भूल गए हैं?’ इसके जवाब में सिंधिया द्वारा नेहरू की एक किताब का जिक्र कर लिखा गया कि कविताएं कम और इतिहास ज़्यादा पढ़ें। उन्होंने (मराठों ने) दिल्ली साम्राज्य को जीता। मराठा ब्रिटिश वर्चस्व को चुनौती देने के लिए बने रहे लेकिन मराठा शक्ति ग्वालियर के महादजी सिंधिया की मृत्यु के बाद टुकड़ों में बंट गई। मराठों ने 1782 में दक्षिण में अंग्रेजों को हराया। उत्तर में ग्वालियर के सिंधिया का प्रभुत्व था और दिल्ली के गरीब असहाय सम्राट को नियंत्रित किया।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
दोनों नेताओं के बीच हुए ट्विटर वार पर कुछ लोगों ने सिंधिया के जवाब की तारीफ की तो वहीं कुछ यूज़र्स ने जयराम रमेश की तारीफ के पुल बांधे। @dubey_shayam नाम के एक यूजर ने कहा,’महाराज आप कहां बैटिंग कर रहे हो?उनके लिए बैटिंग कर रहे हो, जो आपके परिवार को गद्दार बता रहे हैं। आपके स्वर्गीय पिता जी जहां भी होंगे क्या सोचते होंगे?’ @RealNadeemAhmad नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- ओह मर्यादा व विचारधारा की बात चल रही है। @yashsheopur नाम के एक यूजर लिखते हैं कि सिंधिया हीरा थे, कांग्रेस ने उन्हें खोकर बहुत बड़ी गलती की है।