Viral Video: जगुआर और मगरमच्छ का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यह समझना मुश्किल है कि कौन किसका शिकार कर रहा है, कौन किस पर भारी पड़ रहा है। वायरल वीडियो को देखने के बाद यह समझना मुश्किल है कि कौन किसे खा रहा है। जगुआर और मगरमच्छ दोनों किसी से कम नहीं है, दोनों शिकारी हैं, ऐसे में यही मुश्किल है कि यहां कौन शिकारी है और कौन शिकार कर रहा है। असल में मुकाबला टक्कर का है, हालांकि वायरल वीडियो के आखिर में समझ आ जाता है कि कौन किस पर भाड़ी पड़ा है। Nagin Viral Video: कांच को देखकर अपने असली रूप में आई नागिन, शख्स ने सांप के सामने आईना रखकर किया ये दावा, देखें
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जगुआर और मगरमच्छ एक पेड़ की टहनी पर लटके हुए हैं, दोनों के बीच जंग है, पेड़ की टहनी जमीन से अधिक ऊंची नहीं है, मगरमच्छ से जमीन से टिका हुआ है हालांकि उसका जबड़ा खुला हुआ है। वहीं जगुआर ने भी अपने जबड़े में मगमच्छ को जकड़े हुए है।
वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग कंफ्यूज हो जा रहे हैं। दोनों में से कोई किसी से कम नहीं है, दोनों ने अपनी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों थोड़ी देर तक लड़ते रहते हैं और आखिर में जगुआर अपने जबड़े में मगरमच्छ को लेकर निकल जा रहा है। दोनों जहां लड़ रहे हैं वहीं कुछ लोग पास में जंगल सफारी का मजा ले रहे हैं, वे इस प्रकृति की घटना को कैमरे में कैद कर ले रहे हैं। इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं।
देखिए किसने क्या कमेंट किया है?
एक यूजर ने लिखा, मैं होंडुरास से हूं, हमारे देश में जगुआर घूम रहे हैं। इन जीवों को देखना बहुत सुंदर है। वे नदियों के किनारे आराम करते हैं और मगरमच्छों पर हमला करने की प्रतीक्षा करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा जगुआर को एहसास नहीं था कि वहां दर्शक होंगे बहुत खूब। एक अन्य ने लिखा क्या मगरमच्छ की त्वचा बेहद सख्त नहीं है, मैंने अन्य मगरमच्छों को एक-दूसरे को खाने की कोशिश करते हुए देखा है और यहां तक कि वे संघर्ष भी करते हैं।
एक ने लिखा है कि जगुआर के पकड़ने की ताकत, जमीन से 200 पाउंड का गटर उठाने की संभावना… अच्छा दुःख। दूसरे ने लिखा है कि जो लोग पास खड़े होकर रिकॉर्डिंग कर रहे हैं, वे बहादुर हैं… मैं नहीं हो सकता… तीसरे ने कहा है कि मैं हमेशा जगुआर का समर्थन करता हूं। जगुआर को एहसास नहीं था कि वहां दर्शक होंगे बहुत खूब। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है? Dolly Chaiwala Instagram: डॉली चायवाला का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक हुआ डिलीट, फॉलोअर्स निराश, क्या हो रही चर्चा?