जगद्गुरु रामभद्राचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह हिंदू लड़कियों की सुरक्षा, आरक्षण, जातिवाद पर अपनी राय भक्तों के साथ साझा करते नजर आ रहे हैं। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भक्तों से कहा है कि अगर कोई विधर्मी गलत नजर से आपकी तरफ देखे तो उसकी आंख निकाल लेना। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि अगर देश से जातिवाद खत्म करना है तो सबसे पहले आरक्षण को हटाया जाना चाहिए।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य का वीडियो हो रहा वायरल

कथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि लव-जिहाद के नाम पर हमारी लड़कियों को विधर्मी लोग फंसा रहे हैं, जो तुम्हारी तरफ गलत दृष्टि से देखे, उसकी आंख निकाल दो। जो मुकदमा होगा मैं देखूंगा। उन्होंने कहा कि हिंदू लड़कियां अपनी इज्जत स्वयं बचाएं। हाथ में कड़ा पहनने के साथ ही कटार लेने का भी अभ्यास करो। उन्होंने यह भी कहा कि हमने जातिवाद नहीं फैलाया है, जातिवाद फैलाया है कुर्सी के भेड़िये नेताओं ने।

नेताओं को दे दी चुनौती

उन्होंने यह भी कहा कि नेताओं से मैं कहना चाहता हूं, चुनौती है कि मां का दूध पीया है तो जातिवाद के आधार पर निश्चित आरक्षण खत्म करवाओ, जिसके यहां कहो मैं रोटी खाने के लिए तैयार हूं। जगद्गुरु रामभद्राचार्य को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तमाम लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं।

@sultan_kgn यूजर ने लिखा कि युवाओं को रोजगार न दो, उन्हें हिंसावादी बनाओ बस। यह धर्म है? @iamhamzasiddiqi यूजर ने लिखा कि विधर्मी वह होता है जो धर्म के विरुद्ध काम करे, इसका किसी संप्रदाय से कोई सम्बन्ध नहीं है और किसी महिला पर अगर कोई भी पुरूष गलत निगाह डालता है तो उसे आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन अगर ये हमारे क़ौम की लड़कियों को कोई मौलाना साहब सलाह दें तो आपत्तिजनक नहीं रहेगा ना! एक यूजर ने लिखा कि जब भी कोई हिंदू हित की बात करता है तो विधर्मियों को तकलीफ होती है।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर यह बात कोई मुसलमान बोलता तो लोग कहते कि मुसलमान कट्टरपंथी हिंदुओं को मारने की बात कर रहे हैं। अरविंद कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि तो आसाराम बापू, राम रहीम, चिन्मयानंद, नित्यानंद, कुलदीप सेंगर और ब्रजभूषण शरण सिंह की अभी तक आँखे क्यों नहीं निकाली? गोविन्द माधव नाम की यूजर ने लिखा कि इसको भी हेट स्पीच कहकर कहीं सरकार जगद्गुरु को भी गिरफ्तार न कर ले काजल हिंदुस्तानी की तरह।