ग्राहकों और दुकानदारों के बीच अक्सर झगड़े हो जाते हैं। यदि ग्राहकों को संतोषजनक सुविधा नहीं मिलती तो वे दुकानदारों से इसकी शिकायत करते हैं, कभी कभी इस पर विवाद अधिक बढ़ जाता है। हालांकि ऐसी घटनाओं में शायद ही आपने गोलीबारी के बारे में सुना हो लेकिन एक ऐसी घटना हुई है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फ्रेंच फ्राइज दुकान की स्टाफ एक ग्राहक पर फायरिंग करती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि ग्राहक ने फ्रेंच फ्राइज़ ठीक से नहीं तले जाने की शिकायत की थी, इस पर स्टाफ से बहस हो गई। बहस के बाद स्टाफ ने तीन लोगों के परिवार पर गोली चला दी। ये खौफनाक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘जैक इन द बॉक्स’ आउटलेट पर हुई थी घटना

बताया जा रहा है कि ये घटना 2021 में फास्ट-फूड रेस्तरां ‘जैक इन द बॉक्स’ के ह्यूस्टन आउटलेट में हुई थी। लेकिन घटना का फुटेज हाल ही में परिवार के वकील द्वारा शेयर किया गया जो कि अब वायरल हो रहा है। वीडियो में फास्ट फूड कर्मचारी ने ग्राहक, उसकी गर्भवती पत्नी और उनकी 6 साल की बेटी को ले जा रही कार पर गोलियां चलाई थी।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा, ‘उस पागल महिला को जीवन भर जेल में रहना चाहिए और रेस्तरां को इस कपल को हर्जाना देना चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि इसे जेल में रखना ज्यादा सुरक्षित होगा क्योंकि अगर ये शिकायत करने पर गोली मार सकती है तो कुछ भी कर सकती है।’ एक ने लिखा, ‘अगर मुझे ऐसे लोग किसी शॉप पर दिख जायेंगे तो मैं वहां से खरीददारी नहीं करूंगा।’

एक ने लिखा, ‘वह बस अपने अगले ग्राहक से बात करना चाहती थी और ये वाला ग्राहक उससे शिकायतें कर रहा था, शायद यही वजह से उसने गोली चला दी।’ @missmarya747 ने लिखा, ‘अगर आपको पब्लिक के साथ काम करने का मन नहीं है तो आप ऐसे काम क्यों करते हैं, जहां आपको लगता है कि आप लोगों को झेल नहीं पाएंगे।’