Jabalpur News: जबलपुर मध्य प्रदेश में स्थित है, यहां चरगवां थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई है जो लोगों को हैरान करने वाली है। यहां कुछ लोग बकरे की बलि देने जा रहे थे इसी बीच उनकी कार हादसे का शिकार हो गई औऱ नदी में जा गिरी। हादसे में कार में सवार 4 लोग डूबकर मर गए हालांकि बकरा सही सलामत जिंदा बच गया। लोग इस घटना से हैरान है कि आखिर लोगों की मौत हो गई तो बकरा कैसे बच गया, ये सब प्रभु की लीला है।
घटना के बारे में अधिकारी कहा कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वे बकरे की प्रतीकात्मक बलि देने जा रहे थे रहे थे, जो एक अनुष्ठान का हिस्सा था क्योंकि सभी लोग एक ही समुदाय से थे। हालांकि, बकरा दुर्घटना में बच गया।” अधिकारी कहा कहना है कि घायल यात्री बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।
कार में सवार मर गए बकरा बच गया
सभी लोगों को इसी बात की हैरानी हो रहा है कि कार में सवार बकरा जिंदा बच गया जबकि चार लोग मर गए और अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दो घायलों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया फिलहाल उनका इलाज जारी है, हालांकि वे अभी होश में हैं।
पुलिस का कहना है कि कार सवार बकरे की प्रतीकात्मक बलि देने जा रहे थे, हैरानी यही है कि बकरा बच गया। इस बारे में पूरी जानकारी लगाई जा रही है। वहीं यह खबर वायरल होने पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। खैर, इस खबर पर आपकी क्या राय है?