भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के एक वैज्ञानिक बेंगलुरु में रोड रेज के शिकार हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर उन्होंने शेयर किया और पुलिस से मदद मांगी। एक स्कूटर सवार शख्स ने उनकी गाड़ी को लात मारी, गाली गलौज की। पूरी घटना कार में लगे डैशबोर्ड में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

कार के आगे खड़ी की स्कूटी, की बदतमीजी

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 29 अगस्त की सुबह हुई, जब वह ऑफिस जा रहे थे। वीडियो में ट्रैफिक दिखाई दे रहा है। कई गाडियां आ-जा रही हैं। इसी बीच एक शख्स उनकी कार के आगे अपनी स्कूटी खड़ी कर दिया और उतरकर गाड़ी के पास आकर बदतमीजी करने लगा। उन्हें अपशब्द कहे और धमकी दी।

वैज्ञानिक ने पुलिस से की शिकायत

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी शख्स काफी गुस्से में है। ISRO के वैज्ञानिक की कार को लात मारते भी दिखाई दे रहा है। वीडियो शेयर कर खुद ISRO वैज्ञानिक आशीष लांबा ने बेंगलुरु पुलिस से इसकी शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। मामला सामने आते ही बेंगलुरु पुलिस हरकत में आई।

पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि लोग मामूली सी बात पर इतने आक्रोशित क्यों हो जा रहे हैं? एक शख्स ने कहा कि बेंगलुरु में तो बहुत आम बात है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अधिकतर बाइक वाले इसी तरह करते हैं, वो सोचते हैं कि पूरी सड़क उनकी है। वो जैसे चाहें, गाड़ी चला सकते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये स्कूटी सवार तो बेहद उलझा हुआ दिखाई दे रहा है।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इसमें कुछ नया नहीं है, हर कोई अब सड़क पर लड़ना ही चाहता है।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बेंगलुरु के लोगों की इसी हरकत से डर लगता है।’