एआईबी एक बार फिर से अपना नया वीडियो लेकर लौट आया है और इस बार उसमें दोबारा नजर आ रहे इरफान खान। तो इस बार एआईबी के नए वीडियो में क्या खास है? यह तो आपको उसे देखने के बाद ही पता लगेगा मगर इस बात में कोई दो राय नहीं कि वीडियो काफी मजेदार है। पुराने वीडियो में जहां एआईबी इरफान के साथ एक पार्टी सांग बनाने के लिए मिलते हैं, वहीं इस बार एआईबी के पास इरफान पहुंचते हैं अपनी नई फिल्म “हिंदी मीडियम” का प्रमोशन कराने के लिए। इरफान एआईबी से कहते हैं कि वह फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ भी करेंगे और बस यह कहकर फंस जाते हैं वो। एआईबी उन्हें लेकर बनाता है एक बढ़िया, मजेदार मेम वीडियो। मेम यानी कि वे तस्वीरें होती हैं जिन पर कुछ मजेदार कोट्स लिखें हों। वीडियो अपलोड होने के 5 घंटों के भीतर ही 4 लाख व्यूज तक पहुंच चुका है और यह तेजी से बढ़ रहा है। वहीं कुछ भी करने की बात कर कैसे इरफान मेम्स वीडियो के चक्कर में पड़ गए यह आप खुद देखें।
एआईबी और इरफान का पुराना वीडियो

