Funny Instagram Reels: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आयरलैंड के एक शख्स ने पहली बार मसालेदार भारतीय खाने का स्वाद चखा। लेकिन कुछ ही मिनटों में उनका चेहरा और आंखें तीखेपन से लाल हो गईं। वीडियो में दिखाया गया है कि उन्हें तीखापन कम करने के लिए शरबत पीनी पड़ी और फिर होठों पर शहद तक लगानी पड़ी। वीडियो देखने के बाद यूजर्स हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

शख्स की आंखों से आने लगता है पानी

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि विदेशी शख्स आंध्र भवन में भारत के कुछ लोकप्रिय मसालेदार व्यंजन खाता है। इस दौरान उसकी भरतीय दोस्त भी साथ होती है। शुरुआत में वह उत्साह से हर डिश का स्वाद लेता है, लेकिन जैसे-जैसे तीखापन बढ़ता है, उसके चेहरे के हावभाव देखने लायक हो जाते हैं। आंखों से पानी आने लगता है, वह हांफने लगता है और आखिर में मजबूर होकर शरबत पीने लगता है।

अस्पताल जाते वक्त रास्ते में खराब हुई ऑटो, दर्द से छटपटा रही गर्भवति की मदद को आगे आई बच्ची, Viral Video देख करेंगे सैल्यूट

वीडियो में दिखाया गया है कि जब तीखापन कम नहीं हुआ तो उसने शहद निकालकर अपने होठों पर लगाया, ताकि जलन शांत हो सके। इस दौरान कैमरे पर उसकी मजेदार एक्सप्रेशन्स देखकर लोग ठहाके लगा रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट किया, “अरे भाई तुमने आंध्र का खाना खाया! बहुत बढ़िया। भारतीयों को भी यह मसालेदार लगता है।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “यह आंध्र भवन था… कोई हैरानी की बात नहीं कि उसे पसीना आ रहा था।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज हासिल कर चुका है। लोगों का कहना है कि भारतीय खाने की यही खासियत है — जो एक बार इसे चख लेता है, वह इसका दीवाना हो जाता है, चाहे तीखापन कितना भी क्यों न हो।

दादा के निधन के बाद घर की सफाई में मिला करोड़ों का शेयर सर्टिफिकेट, पिता-बेटे में छिड़ी जंग, हर तरफ इस कहानी की चर्चा

यह वीडियो न सिर्फ फनी है, बल्कि इसने भारतीय मसालों की लोकप्रियता को भी फिर से सुर्खियों में ला दिया है। विदेशों में भी अब भारतीय व्यंजन अपनी तीखेपन और स्वाद की वजह से बेहद चर्चित हैं।