पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान के बेटे इमरान ने किसी की मदद करने से कतराने वाले लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया है। दरअसल, इमरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह जम्मू-कश्मीर के विकलांग क्रिकेटर आमीर हुसैन को पानी पिलाते दिख रहे हैं। यह वीडियो इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) 2024 के पहले मैच का है जहां आमीर के साथ सचिन तेंदुलकर भी खेले थे।

नागालैंड के मंत्री ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को ट्विटर पर नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,”दुनिया तुम्हें उस वक्त तक नहीं हरा सकती जब तक तुम खुद से ना हार जाओ!” इस छोटी सी क्लिप में इमरान ने आमिर हुसैन लोन को पानी पिलाया। आमिर हुसैन इस वीडियो में अभिनेता कुणाल खेमू के पास बैठे नजर आ रहे हैं। इमरान के इस दयालु कार्य से प्रभावित होकर कुणाल ने भी युवा लड़के की सराहना की।

कौन हैं आमिर हुसैन लोन?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन हर उस व्यक्ति की प्रेरणा हैं जो उनके बारे में जानता है। एक हादसे में दोनों हाथ गंवा चुके आमिर हुसैन लोन तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 10 से भी अधिक समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। लोन जब 8 साल के थे तब उनका एक्सीडेंट हो गया था। आमिर 2013 से पेशेवर रूप से क्रिकेट खेल रहे हैं जब एक शिक्षक ने उनकी क्रिकेट प्रतिभा की खोज की और उन्हें पैरा क्रिकेट से परिचित कराया। जब आमिर लोन आठ साल के थे, तब उन्होंने अपने पिता की मिल में एक दुर्घटना में अपने दोनों हाथ खो दिए थे।

आमिर अपने पैरों से गेंदबाजी करते हैं जबकि सिर और कंधे का इस्तेमाल कर वह बल्लेबाजी करते हैं। हाल फिलहाल में सचिन ने उनपर ध्यान दिया था। उनसे पहले आशीष नेहरा ने उन्हें मुंबई में 2016 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल देखने के लिए आमंत्रित किया था।