भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर रंग में आ गए हैं। धोनी आईपीएल सीजन 11 के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह नेट पर अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। नेट प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने एक बार फिर हेलिकॉप्टर शॉट मारकर सबको चौंका दिया। धोनी द्वारा नेट प्रैक्टिस के दौरान मारा गया हेलिकॉप्टर शॉट का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि धोनी ने जब हेलिकॉप्टर शॉट लगाया तो किस तरह गेंदबाज भी हैरान होकर ऊपर जाती गेंद को देखने लगा और थोड़ी देर तक मैदान में खड़ा होकर गेंदबाज कुछ सोचता रहा।

क्रिकेट जगत में धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट काफी फेमस है। हर क्रिकेटर चाहता है कि वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज की तरह यह शानदार शॉट मार सके। 7 अप्रैल से आईपीएल का सीजन 11 शुरू होने जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी के बाद पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जाएगा। धोनी सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि पूर्व कप्तान को हाल ही में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है। उन्हें मंगलवार (2 अप्रैल) को उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस सम्मान से सम्मानित किया। कपिल देव के बाद धोनी दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें यह सम्मान दिया गया है। सबसे आश्चर्य की बात यह थी कि साल 2011 में विश्व कप का फाइनल मुकाबला भी दो अप्रैल को ही हुआ था। इस मैच में धोनी ने शानदार छक्का मारते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। धोनी पद्म भूषण लेने के लिए सेना की पोशाक पहनकर गए थे। उन्हें नवंबर साल 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित किया गया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ”सेना की वर्दी में पद्म भूषण पाने पर खुशी 10 गुना बढ़ गई है। शुक्रिया सेना के सभी पुरुष-महिलाओं और उनके परिवारों के बलिदान के लिए, ताकि हम सभी संवैधानिक अधिकारों का आनंद उठा सकें।”