एप्पल आईफोन 17 का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, 82,900 रुपये से लेकर 2,29,900 तक की कीमत के साथ आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही लोग इसे खरीदने के लिए बैचेन हो उठे हैं। एप्पल के फैंस की स्टोर के बाहर भाड़ी भीड़ देखने को मिल रही है। साल का एक बार फिर से वही समय शुरु हो चुका है और आधिकारिक तौर पर 19 सितंबर को भारतीय स्टोर्स में आईफोन 17 का आगमन हो चुका है।

मुंबई से लेकर दिल्ली तक आई के फैंस सबसे पहले पहली नया फोन पाने के लिए आउटलेट्स पर उमड़ पड़े हैं। इस साल सबसे अधिक स्पॉटलाइट बेंगलुरु पर है, जहां ग्राहक नवीनतम ऐप्पल वॉच और एयरपॉड्स के साथ आईफोन 17 सीरीज खरीदने के लिए मॉल ऑफ एशिया में नए ऐप्पल हेब्बल स्टोर के बाहर लाइन में खड़े थे।

आईफोन 17 मॉडल की बिक्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित देश के पहले एप्पल स्टोर पर शुरू हुई। तड़के से ही उत्साहित ग्राहकों की लंबी कतारें लग गई थीं। भीड़ इस कदर हो गई कि स्टोर खुलने से पहले मामूली झगड़े की भी नौबत आ गई। मुंबई पुलिस ने कहा कि सुबह करीब छह बजे कतार में घुसने को लेकर दो ग्राहकों के बीच कहासुनी बढ़कर हाथापाई में बदल गई। मौके पर मौजूद निजी एवं सरकारी सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला। पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग कर गड़बड़ी फैलाने वालों को बाहर निकाला।

लड़की को 17 की उम्र में भी नहीं आए पीरियड्स तो घरवालों ने कराया टेस्ट, रिपोर्ट देख चौंक गए डॉक्टर; पैरों तले खिसक गई जमीन

दरअसल, आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही इस फोन को खरीदने के लिए शुक्रवार सुबह यहां एप्पल स्टोर पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जोश से भरे ग्राहक ‘मॉल ऑफ एशिया’ में हाल में खुले एप्पल हेब्बल स्टोर के बाहर सुबह से ही कतार में लग गए और नए पेश हुए एप्पल 17 के साथ ही एप्पल वॉच और एयरपॉड्स भी खरीदे। आईफोन 17 खरीदने वाले एक ग्राहक मोहम्मद सुहैल ने बताया, ”बेंगलुरु में स्टोर होना अच्छा लगा।”

जन्म से ही बच्चे की आंखों की नहीं थी रोशनी, पहली बार जब अपने मां-बाप को देखा… इमोशनल रिएक्शन हुआ वायरल, देखें Video

उन्होंने आगे कहा, ”हम बहुत उत्साहित हैं। सेवा बहुत अच्छी है… मैं पिछले कुछ सालों से शुरुआती खरीदार रहा हूं। हम पिछले हफ्ते से इंतजार कर रहे हैं। हमने चार फोन बुक किए हैं, और यह मॉडल पिछले तीन मॉडलों की तुलना में बेहतर है।” एप्पल ने दो सितंबर को बेंगलुरु में अपना पहला खुदरा स्टोर खोला था। यह स्टोर दक्षिण भारत में कंपनी का पहला और देश में तीसरा आउटलेट था।

मुंबई में भी बीकेसी एप्पल स्टोर के बाहर कतारें सुबह होने से काफी पहले ही इमारत के चारों तरफ लग गई थीं। सूर्योदय होने तक तो सैकड़ों लोग छाते, कॉफ़ी कप और पोर्टेबल चार्जर लेकर कतार में खड़े हो चुके थे। iPhone 17 सीरीज़ ने देशभर में धूम मचा दी, न सिर्फ़ मुंबई और दिल्ली से, बल्कि पूरे भारत से खरीदार इसे देखने आए। अहमदाबाद से आए मनोज ने कहा, “मैं हर बार अहमदाबाद से आता हूं… सुबह 5 बजे से इंतज़ार कर रहा हूं।”